ताज़ा खबरें
अर्धसैनिक बल की गाड़ी को नक्सलियों ने बनाया निशाना,दो जवान शहीद
नीट-यूजी परीक्षा में धांधली को लेकर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर
शिक्षा व्यवस्था को सरकार ने किया माफिया-भ्रष्टाचारियों के हवाले: प्रियंका

जम्मू: डोडा पुलिस ने चार आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं। ये आतंकी भद्रवाह, थाथरी और गंदोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे हैं और आतंकी गतिविधियों में शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इन आतंकियों से जुड़ी जानकारी देने के लिए 5 लाख रुपये के नकद ईनाम की घोषणा की है पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इन आतंकवादियों की मौजूदगी या आवाजाही के बारे में जारी संपर्क नंबरों पर जानकारी दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

बुधवार को डोडा के कोटा टॉप, गंदोह में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू होने के बाद डोडा के थाथरी इलाके में पुलिस सुरक्षा कड़ी कर दी गई और वाहनों की जांच की जा रही है।

बसंतगढ़ के चोचरू गलां में दिखे चार आतंकी, तलाशी अभियान तेज

रियासी, डोडा और कठुआ में आतंकी हमलों के बाद बसंतगढ़ के चोचरू गंला में एक बार फिर से आतंकी गतिविधियां बढ़ रही हैं।

बुधवार को भी इलाके में चार आतंकी देखे जाने की सूचना है। पुलिस और सेना ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। साथ ही आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, इलाका पहाड़ी और जंगली है। साथ ही गुज्जर-बकरवालों के 50 से अधिक डेरे हैं, जिस कारण एहतियात के साथ जंगलों को खंगाला जा रहा है।

डेढ़ माह पहले बसंतगढ़ में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक वीडीजी सदस्य बलिदान हो गया था। इसके बाद से इस क्षेत्र में सेना, पुलिस, सीआरपीएफ और एसओजी की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अब एक बार फिर से चोचरू गलां में चार आतंकी देखे गए हैं। इससे आतंकियों के बसंतगढ़ के चोचरू गलां में ही डेढ़ महीने से छिपे होने की आशंका है। क्षेत्र पहाड़ी और घने जंगल वाला है, जिसकी आड़ में दहशतगर्द छिपे बैठे हैं।

रामनगर के एसडीपीओ मंजीत सिंह ने बताया कि चोचरू गलां में चार आतंकियों के देखे जाने की सूचना है। तलाशी अभियान तेज कर दिया है। कठुआ और भद्रवाह की ओर से भी सुरक्षाबलों ने घेराबंदी की है। सभी रास्तों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। बसंतगढ़ से चोचरू गलां तक पैदल पहुंचने में 4 से 5 घंटे लगते हैं। जंगल इतना घना है कि कुछ दिखाई नहीं देता है। हाल में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ ही तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है।

निम्नलिखित नंबरों पर सूचना दें

एसएसपी डोडा - 9469076014

एसपी मुख्यालय डोडा-9797649362

एसपी भद्रवाह - 9419105133

एसपी ऑप्स डोडा- 9419137999

एस.डी.पी.ओ भद्रवाह - 7006069330

डीवाई. एसपी मुख्यालय डोडा- 9419155521

एस.डी.पी.ओ गंदोह -9419204751

एसएचओ पीएस भद्रवाह- 9419163516

एसएचओ पीएस ठाठरी 9419132660

एसएचओ पीएस गंदोह -9596728472

आईसी पीपी थानाल्ला -9906169941

पीसीआर भद्रवाह- 9103317363

पीसीआर डोडा - 7298923100, 9469365174, 9103317361

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख