ताज़ा खबरें
बीजेपी सरकार अर्थव्यवस्था के दोहरे दुष्चक्र के लिए जिम्मेदार: अखिलेश

पाकुड़: पुलिस ने पाकुड़ जिले के एक गांव में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्नवाल के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने कल सहरपुर गांव में भगत मुर्मू के घर पर छापा मारा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की।

छापे के दौरान करीब दस हजार डेटोनेटर, अमोनियम नाइट्रेट सहित अन्य विस्फोटक भारी मात्रा में बरामद किए गए.मुर्मू वहां से फरार हो गया। मामले में आगे जांच की जा रही है।

जमशेदपुर: जमशेदपुर के एक मलयाली संगठन ने केरल में विनाशकारी बाढ़ को देखते हुये इस साल ओणम समारोह नहीं मनाने का फैसला किया है। केरल में बाढ़ के कारण 400 से अधिक लोग मारे गये हैं और सात लाख से अधिक लोग बेघर हो गये हैं। कृषि से जुड़ा यह वार्षिक त्योहार 15 अगस्त को शुरू हुआ था और यह 27 अगस्त को समाप्त होगा। संगठन के महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि 3000 सदस्य वाला ‘केरल समाजम’ संगठन हर साल भव्य तरीके से ओणम का आयोजन करती है लेकिन इस कोई भी उत्सव के मूड में नहीं है।

उन्होंने को बताया कि इस संगठन के सदस्यों ने झारखंड में पूर्वी सिंहभूमि जिले में स्थित जमशेदपुर शहर में और आसपास बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए धन और राहत सामग्री एकत्र करने के लिए एक सप्ताह का अभियान शुरू किया है। कुमार ने बताया, ओणम समुदाय का एक भव्य त्योहार है। हम इस अवधि के दौरान ‘रंगोली’ प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं। हालांकि, इस साल हमने वार्षिक त्योहार मनाने का फैसला नहीं किया है क्योंकि केरल में हमारे भाई और बहन अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

रांची: राजद प्रमुख लालू प्रसाद के अस्पताल से घर जाने पर झारखंड हाई कोर्ट ने तल्खी दिखाते हुए इस पर सवाल उठाए हैं। कोर्ट ने कहा कि उन्हें इलाज के लिए औपबंधिक जमानत मिली है, ऐसे में वह घर कैसे जा सकते हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने सीबीआइ को निर्देश दिया कि लालू प्रसाद की मेडिकल रिपोर्ट व डिस्चार्ज समरी की जांच कर अपना जवाब दाखिल करें। शुक्रवार को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने इस मामले की सुनवाई की। इसके साथ ही चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद की औपबंधिक जमानत 20 अगस्त तक बढ़ा दी है।

लालू की ओर से अवधि बढ़ाने की अर्जी पर सुनवाई करते हुए जस्टिस अपरेश कुमार सिंह की अदालत ने उक्त टिप्पणी की। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई 17 अगस्त को निर्धारित करते हुए मात्र छह दिन ही औपबंधिक जमानत बढ़ाई है। 14 अगस्त को लालू प्रसाद की औपबंधिक जमानत की अवधि समाप्त हो रही है।

रांची: जानवर का गोबर, घर का कचरा, कृषि कार्य से उत्पन्न बेकार पदार्थों का उपयोग कर हम बायो गैस का उत्पादन कर सकते हैं। इससे न केवल हमें हरित ऊर्जा प्राप्त होगी, बल्कि हमारा गांव भी स्वच्छ रहेगा। ग्रामीण भी आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगे। स्वच्छता आते ही गांव में बीमारियां कम हो जायेंगी। उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं। वे झारखंड मंत्रालय में गोबर-धन योजना पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वयंसहायता समूह की महिलाएं गांव में उपलब्ध गाय समेत अन्य मवेशियों की सूची बनायें. उन्हें इस योजना से जोड़ें। गांव के बाहर एक स्थान पर गोबर गैस प्लांट लगायें। इससे हरित ऊर्जा के साथ-साथ ऑर्गेनिक खाद भी होगी। जिन किसानों ने गोबर दिया है, उन्हें खेत में डालने के लिए यह खाद दी जा सकती है। अतिरिक्त खाद को बेचकर राशि अर्जित करें। गोबर गैस प्लांट लगाने के लिए केंद्र सरकार ग्राम पंचायत मॉडल को 100 प्रतिशत तथा स्वयंसहायता समूह फेडरेशन मॉडल को 70 प्रतिशत तक की सबसिडी दे रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख