ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

रांची: झारखंड मंत्रालय में शुक्रवार को नक्सल और पिछड़े जिलों की समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि नक्सली हथियार छोड़ें, सरकार बातचीत को तैयार है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, हम लोग सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों का खात्मा करने के पक्षधर नहीं हैं। नक्सलियों को मुख्य धारा में लाना सरकार का मकसद है।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रघुवर सरकार की पीठ थपथपायी। कहा, झारखंड सरकार काफी अच्छा काम कर रही है। नक्सल समस्या के मामले में राज्य सरकार का काम देश में बेहतरीन है। काफी कम समय में उम्मीद से ज्यादा सफलता प्राप्त की गयी है। गृह मंत्री होने के नाते गौरव का भाव मन में आता है। इसके लिए रघुवर दास की सरकार की जितनी प्रशंसा की जाये कम है।

उन्होंने कहा, राज्य पुलिस विशेष तौर पर बधाई के पात्र है. राज्य सरकार ने सीआरपीएफ के लिए जो आधारभूत संरचना उपलब्ध करायी है, वह श्रेष्ठ है। इन सब चीजों से दिखता है कि राज्य सरकार नक्सल समस्या को समाप्त करने के लिए कितनी गंभीर है।

बैठक में उन्होंने सूचना तंत्र के मामले में राज्य में एडवांस तकनीक का इस्तेमाल करने की सलाह दी, कहा, इससे काम में तेजी आयेगी. केंद्र सरकार हर संभव सहयोग करेगी। नार्थ इस्ट में चार साल में उग्रवाद खत्म हो गया। नक्सल घटनाओं में भी चार सालों में काफी कमी आयी है।

उग्रवादियों के आर्थिक तंत्र पर हो रहा सख्त प्रहार:

एक सवाल के जवाब में केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, नक्सलियों और उग्रवादियों के आर्थिक तंत्र पर सुरक्षा एजेंसियां सख्त कार्रवाई कर रही हैं। यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा चतरा में उग्रवादियों के मजबूत आर्थिक तंत्र की खबर प्रभात खबर ने 24 और 25 अप्रैल के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख