ताज़ा खबरें
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने 131 दिन बाद खत्म किया अनशन

रांचीः सीजेआई एनवी रमना शनिवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर झारखंड पहुंचे। यहां एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने मीडिया को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा, हम देख रहे हैं कि मीडिया कंगारू कोर्ट चला रहे हैं। इसके चलते कई बार तो अनुभवी न्यायाधीशों को भी सही और गलत का फैसला करना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहाए कई न्यायिक मुद्दों पर गलत सूचना और एजेंडा चलाना लोकतंत्र के लिए हानिकारक साबित हो रहा है।

सीजेआई ने कहा, हम अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकते। यह प्रवृत्ति हमें दो कदम पीछे ले जा रही है। प्रिंट मीडिया में अभी भी कुछ हद तक जवाबदेही हैए लेकिन इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की कोई जवाबदेही नहीं बची है। उन्होंने कहा, वर्तमान समय की न्यायपालिका के सामने सबसे बड़ी चुनौतियों में से एक निर्णय के लिए मामलों को प्राथमिकता देना है। सीजेआई रमना ने कहा, न्यायाधीश सामाजिक वास्तविकताओं से आंखे नहीं मूंद सकते हैं। उन्होंने कहा, न्यायाधीशों को समाज को बचाने और संघर्षों को टालने के लिए ज्यादा दबाव वाले मामलों को प्राथमिकता देना होगा।

रांची: झारखंड के रांची में भी हरियाणा के नूंह जैसी वारदात सामने आई है। वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो पर आरोपी ने पिकअप वैन चढ़ा दी। महिला पुलिसकर्मी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया है कि आज रांची के तुपुदाना थाने में पदस्थापित दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी मृत्यु हो गई। यह एक सुनियोजित साजिश लग रही है। प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाएं। संध्या जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। विनम्र श्रद्धांजलि।

घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। रात 2 बजे के करीब महिला दारोगा को सूचना मिली थी कि जानवरों से लदा एक पिकअप वैन उनके इलाके से जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान वह पिकअप वैन रुकवा रही थीं कि तभी वो उन्हें कुचलते हुए निकल गया। उनके साथ दो और सिपाही भी थे।

रांची: अवैध खनन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी और विधायक पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया है। पंकज मिश्रा से ईडी अवैध खनन मामले में पहले भी पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में ईडी सीएम की करीबी आईएएस पूजा सिंघल और उनके सीए की गिरफ्तारी कर चुकी है। रेड के दौरान इस मामले में ईडी ने 19 करोड़ रुपये बरामद किए थे। ईडी ने पंकज मिश्रा समेत कई अन्य आरोपियों के खाते सील किये थे, जिनमें 36 करोड़ रुपये जमा थे।

झारखंड के मुख्यमंक्षी हेमंत सोरेन के करीबी विधायक पंकज मिश्रा को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान वह सवालों का जवाब देने से बच रहे थे। मिश्रा को बुधवार को रांची की एक अदालत में पेश किए जाने की संभावना है, जहां ईडी उनकी हिरासत का अनुरोध करेगी। ईडी ने पिछले सप्ताह राज्य में मिश्रा और उनसे जुड़े परिसरों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में ईडी ने मिश्रा और उनसे जुड़े एक व्यक्ति दाहू यादव के 37 बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ रुपये जब्त किए थे।

रांची: झारखंड मंत्रिमंडल ने शुक्रवार को पुरानी पेंशन योजना को कुछ शर्तों के साथ लागू करने और गरीबों को हर महीने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुरानी पेंशन योजना के क्रियान्वयन के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा।

कैबिनेट सचिव वंदना डडेल ने संवाददाताओं से कहा कि कमेटी योजना के कार्यान्वयन के लिए एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का मसौदा तैयार करेगी। इसे मंजूरी के लिए कैबिनेट में लाया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना को 1 अप्रैल 2004 को बंद कर दिया गया था और इसे राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से बदल दिया गया था।

कैबिनेट ने गरीबों के लिए 100 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। सरकार ने 2022-23 के बजट में इसकी घोषणा की थी। डडेल ने कहा कि यह लाभ 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने पर लागू होगा। इसके ऊपर अलग-अलग स्लैब लागू होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख