ताज़ा खबरें
एमएसपी की कानूनी गारंटी ​तक किसान आंदोलन जारी रहेगा: डल्लेवाल
महंगाई: घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़कर 853 रुपये हुई
'जब तक मैं जिंदा हूं, किसी योग्य शिक्षक की नौकरी नहीं जाएगी': ममता
राहुल गांधी बेगुसराय में 'पलायन रोको नौकरी दो' यात्रा में हुए शामिल
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के दस ठिकानों पर ईडी के छापे
सेंसेक्स 3000 अंक गिरा, निफ्टी भी 1000 अंक लुढ़का, 19 करोड़ स्वाहा

रांची: झारखंड के रांची में भी हरियाणा के नूंह जैसी वारदात सामने आई है। वाहन चेकिंग के दौरान महिला सब इंस्पेक्टर संध्या टोपनो पर आरोपी ने पिकअप वैन चढ़ा दी। महिला पुलिसकर्मी की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वाहन को सीज कर दिया गया है।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने ट्वीट किया है कि आज रांची के तुपुदाना थाने में पदस्थापित दारोगा संध्या टोपनो के ऊपर वाहन चेकिंग के दौरान पिकअप वैन चढ़ाए जाने से उनकी मृत्यु हो गई। यह एक सुनियोजित साजिश लग रही है। प्रशासन इस मामले में गंभीरता दिखाएं। संध्या जी के परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। विनम्र श्रद्धांजलि।

घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है। रात 2 बजे के करीब महिला दारोगा को सूचना मिली थी कि जानवरों से लदा एक पिकअप वैन उनके इलाके से जा रहा है। इसी चेकिंग के दौरान वह पिकअप वैन रुकवा रही थीं कि तभी वो उन्हें कुचलते हुए निकल गया। उनके साथ दो और सिपाही भी थे।

घटना के बाद पुलिस पिकअप वैन का पीछा करने लगी तो वह आगे जाकर पलट गई। पुलिस ने ड्राइवर समेत दो लोगों को अरेस्ट कर लिया है।

बता दें कि इससे पूर्व हरियाणा के नूंह जिले में अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे एक डीएसपी को मंगलवार को उस समय एक ट्रक ने कुचल दिया, जब उन्होंने चालक को रुकने का इशारा किया। डीएसपी की मौत के कुछ घंटे बाद पुलिस ने कहा कि पुलिस अधिकारी की हत्या में शामिल एक व्यक्ति को एक मुठभेड़ के बाद घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान ट्रक क्लीनर के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार ट्रक क्लीनर के खिलाफ उक्त मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल ड्राइवर की तलाश जारी है।

अधिकारियों के अनुसार, तावडू के डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने दस्तावेज की जांच के लिए एक डंपर-ट्रक को रुकने का इशारा किया था, लेकिन चालक ने रफ्तार बढ़ाते हुए उन्हें कुचल डाला। उन्होंने बताया कि डीएसपी के चालक और सुरक्षाकर्मी ने सड़क के किनारे कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन सुरेंद्र सिंह ट्रक की चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि सिंह को फौरन पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख