ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

चेन्नई: विपक्षी दल द्रमुक ने कावेरी विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दखल देने की मांग करते हुए कहा कि वे तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर दोनों राज्यों में ‘‘मैत्रीपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें’’। तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता और द्रमुक के कोषाध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री तमिलनाडु और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों को बातचीत के लिए जल्द बुलाएं और मैत्रीपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें।’’ उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि मोदी को कर्नाटक में तमिल लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित करनी चाहिए। उच्चतम न्यायालय ने कर्नाटक को कावेरी नदी से तमिलनाडु के लिए पानी छोड़ने का जो आदेश दिया है उसका उल्लेख करते हुए स्टालिन ने कहा कि यह सुनिश्चित करना केंद्र की जिम्मेदारी है कि नदी के उपरी हिस्से में स्थित राज्य :कर्नाटक: शीर्ष अदालत के आदेश का पालन करे। इस बीच पार्टी ने कहा है कि 18 सितंबर को अह्म पदाधिकारियों की बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा होगी। कर्नाटक और तमिलनाडु में कल कावेरी मुद्दे को लेकर हो रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप ले लिया था। बेंगलुरू में पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर गोली चलनी पड़ी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल है। यहां तमिलनाडु के वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया और उनमें आग लगाई गई। तमिलनाडु में एक कन्नड़ व्यक्ति के होटल पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया। रामेश्वरम में कर्नाटक के पंजीयन वाले वाहनों पर भी हमले किए गए।

तमिलनाडु और पुदुचेरी में बैंक ऑफ कर्नाटक की शाखाओं के बाहर भी प्रदर्शन हुए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख