ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

चेन्नई:द्रमुक अध्यक्ष एम करूणानिधि ने आज तमिलनाडु सरकार से अन्नाद्रमुक सुप्रीमो और मुख्यमंत्री जयललिता के स्वास्थ्य के बारे में लोगों को उचित जानकारी देकर इससे जुड़ी अफवाहों पर विराम लगाने का आग्रह किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी नेता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की प्रार्थना की। जयललिता के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार की प्रार्थना करते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यद्यपि हमारे बीच वैचारिक अंतर है लेकिन मेरी इच्छा है कि वह जल्दी ठीक हों और हमेशा की तरह आधिकारिक जिम्मेदारी संभाले।’ करूणानिधि ने कहा कि अपोलो अस्पताल की ओर से उनके स्वास्थ्य को लेकर बुलेटिन जारी किया जा रहा है, लेकिन कुछ लोगों द्वारा जानबूझकर अवांछित अफवाहें फैलाई जा रही हैं। बुखार और निर्जलीकरण से पीड़ित मुख्यमंत्री का इसी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘कुछ लोग सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर अवांछित अफवाह फैला रहे हैं और उस पर विराम लगाने के लिए मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य की उचित जानकारी लोगों को दी जानी चाहिए।’ करूणानिधि ने कहा कि मीडिया के जरिये मुख्यमंत्री का फोटो जारी किया जाना चाहिए, जिससे किसी भी तरह की अफवाह पर विराम लग जाये। बुखार और निर्जलता की शिकायत के बाद जयललिता को 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कुछ दिन तक अस्पताल में रहने की सलाह दी गयी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख