ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा पीड़ितों से मिले गवर्नर, -बोले जल्द होगी ठोस कार्रवाई
स्टालिन ने शाह पूछा- 'क्या राज्यों के अधिकारों की मांग करना गलत है'
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे

चेन्नई: द्रमुक अध्यक्ष एम. करुणानिधि ने आज कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक (एआईएडीएमके) का तमिलनाडु की तीनों विधानसभा सीटें जीत जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है, क्योंकि पार्टी ने सरकारी अधिकारियों का ‘दुरुपयोग’ और इस ‘बनावटी जीत’ के लिए उसने धन की शक्ति का दुरूपयोग किया है। उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में 19 नवंबर को हुए चुनाव में अन्नाद्रमुक ने सभी तीनें सीटें जीत ली हैं। उन्होंने कहा, ‘सत्तारूढ़ पार्टी अन्नाद्रमुक द्वारा तमिलनाडु की तीनों विधानसभा सीटें जीतना कोई आश्चर्य की अथवा नई बात नहीं हैं। द्रमुक की कड़ी मेहनत, सरकारी अधिकारियों के दुरुपयोग और धन की शक्ति के सामने खड़ी नहीं रह सकी।’ करणानिधि ने एक बयान में आरोप लगाया कि तमिलनाडु में ‘एक बार फिर से धन शक्ति विजयी’ हुई है। हालांकि यह एक ‘बनावटी जीत’ है। उन्होंने अपने ‘प्रिय मित्र’ एवं पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी को नेल्लीथोपे उपचुनाव में भारी जीत के लिए बधाई भी दी। उल्लेखनीय है कि अन्नाद्रमुक की प्रमुख एवं मुख्यमंत्री जे जयललिता के अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद पार्टी ने चुनाव में अपना प्रभुत्व बरकरार रखा है। एआईएडीएमके ने कल तंजावुर और अरावकुरची समेत थिरपरंकुन्द्रम के उपचुनाव में जीत हासिल की है। इससे पहले अरावकुरची की सीट द्रमुक के पास थी।

मदुरै: मद्रास हाई कोर्ट ने सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली पेप्सी और कोका कोला कंपनियों को तिरूनेलवेली जिले में अपने बॉटलिंग संयंत्रों के लिए तमीराबारनी नदी के पानी का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दिया। मद्रास हाई कोर्ट की मदुरै पीठ ने तिरूनेलवेली उपभोक्ता संरक्षण एसोसिएशन के सचिव प्रभाकर की एक जनहित याचिका पर यह अंतरिम आदेश जारी किया। उन्होंने आरोप लगाया कि कंपनियां निकाले गए पानी के लिए प्रति 1,000 लीटर सिर्फ 37. 50 पैसे ही भुगतान करती हैं और इनसे बने पेय पदार्थ को बहुत ऊंची कीमतों पर बेचती हैं।

चैन्नई: अन्नाद्रमुक प्रमुख एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को शनिवार शाम अपोलो अस्पताल के आईसीयू से निजी वार्ड में स्थानांतिरत कर दिया गया। अस्पताल के सूत्रों ने शनिवार को इस आशय की पुष्टि की है। अपोलो अस्पताल के प्रमुख प्रताप सी रेड्डी ने कल कहा था कि जयललिता की हालत बिल्कुल सामान्य है तथा वह चाहें तो अस्पताल से घर जा सकती हैं लेकिन किसी संक्रमण से बचने के लिए उन्हें निरंतर आईसीयू में रहना होगा। यह पूछे जाने पर कि मुख्यमंत्री अपना कामकाज शुरू कर सकती हैं, डॉ. रेड्डी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि वह अब ऐसा कर सकती हैं।' उन्होंने कहा कि वह सामान्य भोजन ले रही है और जरूरतों के मुताबिक उनके लिए प्रोटीन की मात्रा बढ़ाई गई है।' इस बीच, अन्नाद्रमुक के प्रवक्ता नानचिल संपत ने कहा कि जयललिता कुछ दिनों में घर लौटेंगी और डाक्टरों ने उन्हें स्वस्थ बताया है।

चेन्नई: तमिलनाडु में अरावाकुरीची और तंजावुर सीटों पर चुनाव तथा तिरूपरनकुंद्रम में उपचुनाव और पुडुचेरी की नल्लिथोपे सीट पर उपचुनाव में शांतिपूर्ण माहौल में बड़ी संख्या में मतदान हुआ और दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत 80 फीसदी से अधिक रहा । तमिलनाडु में करूर जिले की अरावाकुरीची सीट पर 81. 92 फीसदी मतदान हुआ जबकि नल्लिथोपे में 85. 76 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। प्रदेश के तमिलनाडु बेसिन की तंजावुर सीट पर 69. 02 फीसदी मतदान हुआ। इस क्षेत्र में कर्नाटक के साथ अक्तूबर से ही नदी जल मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे थे । मदुरै के तिरूपरनकुंद्रम में अन्नाद्रमुक विधायक एस एम सीनीवेल का निधन होने के कारण उपचुनाव कराया गया था। यहां 70. 19 फीसदी मतदान हुआ। हालांकि भाजपा, पीएमके और डीएमडीके समेत कई पार्टियां मैदान में थीं लेकिन मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक और मुख्य विपक्षी द्रमुक के बीच था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख