ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल

चैन्नई: बुधवार को उच्चतम न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में 30 साल से ज्यादा जेल की सजा काट चुके एजी पेरारिवलन को रिहा करने का आदेश दिया। वहीं ए जी पेरारिवलन की मां ने बेटे की रिहाई के बाद चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि द्रमुक ने 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणापत्र में उल्लेख किया था कि वह सात दोषियों की रिहाई के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि पेरारिवलन को मानवीय आधार पर और मानवाधिकारों के आधार पर रिहा किया गया है, जिसका स्वागत है। स्टालिन ने कहा, 'हालांकि देरी हुई, लेकिन यह एक ऐतिहासिक फैसला है।'

स्टालिन ने इस मुलाकात का एक वीडियो भी ट्वीट किया है और लिखा है कि भाई पेरारीवलन, जो 30 साल से अधिक समय की सजा काट जेल से लौटे हैं, मैंने उनसे मुलाकात की। मैंने पेरारिवलन और अर्पुथम्मल के लिए एक अच्छा गृहस्थ जीवन स्थापित करने और खुशी से रहने की कामना की है।

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को एक अहम फैसला लेते हुए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में दोषी एजी पेरारीवलन को रिहा करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने रिहाई के लिए अनुच्छेद 142 के तहत विशेषाधिकार के तहत फैसला दिया है। इस मामले में दया याचिका राज्यपाल और राष्ट्रपति के बीच लंबित रहने पर शीर्ष अदालत ने बड़ा कदम उठाया है।

बता दें कि पेरारीवलन फिलहाल जमानत पर रिहा है। उसने रिहाई के लिए याचिका डालकर कहा था कि वो 31 साल से जेल में बंद है, उसे रिहा किया जाना चाहिए। 2008 में तमिलनाडु कैबिनेट ने उसे रिहा करने का फैसला किया था, लेकिन राज्यपाल ने मामले को राष्ट्रपति के पास भेज दिया था, तभी से उसकी रिहाई का मामला लंबित है।

सुप्रीम कोर्ट ने मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पेरारिवलन की समय पूर्व रिहाई की मांग करने वाली याचिका पर अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ था। कोर्ट का फैसला आने के बाद नलिनी श्रीहरन, मरुगन, एक श्रीलंकाई नागरिक सहित मामले में अन्य 6 दोषियों की रिहाई की उम्मीद भी जग जाएगी।

चेन्नई: चेन्नई में शनिवार को अमेरिका से लौटे एक दंपति की उनके साथ रहने वाले घरेलू सहायक ने हत्या कर दी। पुलिस ने उसके पास से लूटे गए नौ किलो सोना समेत पांच करोड़ रुपये के जेवरात बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दंपति की पहचान 60 वर्षीय श्रीकांत और उनकी 55 वर्षीय पत्नी अनुराधा के रूप में हुई। श्रीकांत पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे।

आरोपियों ने कथित तौर पर दंपति की उनके घर में हत्या कर दी और शवों को चेन्नई के बाहर उनके फार्महाउस में दफना दिया। पुलिस ने उन्हें और एक अन्य व्यक्ति को आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार किया, जब वे नेपाल में अपने गृहनगर भागने का प्रयास कर रहे थे।

घटना का पता तब चला जब दंपति की बेटी, जो अमेरिका में रहती है, ने अपने माता-पिता से संपर्क नहीं होने पर स्थानीय रिश्तेदारों को जानकारी दी। उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ थे।

चेन्नई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी डॉ. कन्नन ने कहा, 'हमने सीसीटीवी रिकॉर्डर सहित अहम सबूत हासिल किए हैं, जिसे आरोपी अपने साथ ले गए थे। हमारे पास दोष साबित करने के लिए मजबूत सबूत हैं।

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के नेतृत्व वाली सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को चेन्नई में महानगर परिवहन निगम (एमटीसी) की एक बस में यात्रा के दौरान लोगों से बातचीत की। स्टालिन ने इसके बाद विधानसभा में कई जनकल्याणकारी योजनाओं की घोषणा भी की।

जनकल्याणकारी योजनाओं का एलान

मुख्यमंत्री ने शहर के व्यस्त राधाकृष्णन सलाई मार्ग पर मार्ग संख्या 29 सी की बस में यात्रा की और सफर कर रहे लोगों से बातचीत की। स्टालिन ने विशेष रूप से महिला यात्रियों से बात की और उनके लिए बस में मुफ्त यात्रा सुविधा के बारे में जानकारी ली। स्टालिन ने द्रमुक सरकार की पहली वर्षगांठ के अवसर पर विधानसभा में कई घोषणाएं कीं, जिनमें सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए नाश्ता उपलब्ध कराने जैसी योजना शामिल है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख