ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल

चेन्‍नई: द्रमुक नेता और राज्यसभा सांसद टीकेएस एलनगोवन ने अपने एक विवादास्पद बयान में दावा किया है कि हिंदी तमिलों का दर्जा घटाकर ‘शुद्र' कर देगी और कहा कि हिंदी भाषी राज्य देश के विकसित प्रदेश नहीं हैं जबकि जिन राज्यों की मातृ ज़बान स्थानीय भाषा है, वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। एलनगोवन ने यहां हाल में भाषा थोपने को लेकर द्रविड़र कझगम की ओर से आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि ‘हिंदी को लादकर मनुवादी विचार थोपने' की कोशिश की जा रही है। उनकी यह टिप्पणी वायरल हो गई है। द्रमुक नेता ने हिंदी की पैरवी करने के लिए अमित शाह की भी आलोचना की। वह टिप्पणी के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो सके। उन्होंने कहा, “ हिंदी क्या करेगी? सिर्फ हमें शुद्र बनाएगी। यह हमें फायदा नहीं देगी।” तथाकथित वर्ण व्यवस्था में ‘शुद्र' शब्द का इस्तेमाल सबसे निचले वर्ण के लिए किया जाता है।

एलनगोवन ने पूछा कि गैर हिंदी भाषी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात क्या विकसित राज्य हैं या नहीं? उन्होंने कहा, “मैं यह इसलिए पूछ रहा हूं, क्योंकि इन राज्यों की मातृभाषा हिंदी नहीं है।

नई दिल्ली: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने हिंदी की तरह तमिल को भी आधिकारिक भाषा बनाने की मांग की है। सीएम ने कहा कि तमिल को हिंदी की तरह आधिकारिक भाषा और मद्रास उच्च न्यायालय में भी आधिकारिक भाषा बनाया जाए। साथ ही उन्होंने तमिलनाडु को राष्ट्रीय चिकित्सा प्रवेश परीक्षा नीट से अलग करने की मांग भी की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जवाहरलाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में 31,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के लिए तमिलनाडु पहुंचे थे। इन परियोजनाओं में रेलवे, पेट्रोलियम, आवास और सड़क जैसे प्रमुख बुनियादी क्षेत्र शामिल हैं। लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि तमिलनाडु में आना हमेशा शानदार रहा है। इस राज्य की जनता, संस्कृति और भाषा बेजोड़ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिल भाषा शाश्वत है और तमिल संस्कृति वैश्विक है। चेन्नई से कनाडा तक, मदुरै से मलेशिया तकनमक्कल से न्यूयॉर्क तक, सेलम से दक्षिण अफ्रीका तक पोंगल और पुथंडु के अवसरों को बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है।

नई दिल्ली: तमिलनाडु के वित्त मंत्री पलानीवेल त्यागराजन ने सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर जमकर हमला बोला। केंद्रीय वित्त मंत्री ने राज्‍य सरकारों से पेट्रोल और डीजल पर टैक्‍स कम करने के लिए कहा था। जवाब में त्‍यागराजन ने कहा कि हमसे ज्‍यादा खराब प्रदर्शन करने वाले लोगों से आदेश लेने की जरूरत नहीं है।

एनडीटीवी के साथ एक इंटरव्‍यू के दौरान त्‍यागराजन ने कहा, "हमारे पास भारत में किसी भी सरकार के सबसे अच्छे सांख्यिकीय परिणामों में से एक है। हम राजस्व घाटे को 60,000 करोड़ रुपये से घटाकर 40,000 करोड़ रुपये के करीब लाए हैं। हमारा राजकोषीय घाटा केंद्र सरकार का आधा है और हमारी हमारी प्रति व्यक्ति आय राष्‍ट्रीय औसत की दोगुनी है। हमारी मुद्रास्फीति केवल 5 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय मुद्रास्फीति 8 फीसद है। हम जानते हैं कि हम क्या कर रहे हैं। किसी को यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि हमें क्या करना है। हमें ऐसे लोगों से आदेश लेने की जरूरत नहीं है जो हमसे खराब प्रदर्शन करते हैं।"

चेन्नई: भारत ने 5जी कॉल का आज सफलतापूर्वक परीक्षण कर लिया। रेल और संचार व इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आईआईटी मद्रास में 5जी का सफलतापूर्व परीक्षण किया गया है। इसमें पूरा नेटवर्क भारत में ही डिजायन और विकसित किया गया है।

वैष्णव ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह 5जी का परीक्षण करने वाली टीम के साथ नजर आ रहे हैं। वैष्णव सहित पूरी टीम इस मौके पर बेहद खुश नजर आ रही है। 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, हमें आईआईटी मद्रास टीम पर गर्व है जिसने 5जी टेस्ट पैड विकसित किया है जो संपूर्ण 5जी विकास इकोसिस्टम और हाइपरलूप पहल को बड़े अवसर प्रदान करेगा। रेल मंत्रालय हाइपरलूप पहल का पूरा समर्थन करेगा। उन्होंने पूरी टीम को इसके लिए बधाई दी है।

बताते चलें कि दूरसंचार विभाग द्वारा अगले सप्ताह 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के पास ले जाने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख