ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: भाजपा महासचिव राम माधव का कहना है कि विपक्षी पार्टियां समझ चुकी हैं कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं जीत सकतीं। इसी दौरान उन्होंने राहुल गांधी की नॉर्वे यात्रा पर टिप्पणी करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता जब गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार शुरू करना चाह रहे थे, उसी वक्त उनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नॉर्वे जाना ज्यादा जरूरी समझा। हैदराबाद में भाजपा की एक बैठक में उन्होंने कहा, एक तरह से हमें 2019 को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं। लिहाजा, हम 2022 (के लक्ष्यों) पर ध्यान दे सकते हैं। विपक्षी पार्टियों ने तय कर लिया है कि 'हम 2019 में (सत्ता में) नहीं आ सकते'। वे लोग नॉर्वे या इटली जा रहे हैं।'' माधव ने दावा किया कि कांग्रेस के नेता जब गुजरात में विधानसभा चुनावों के लिए प्रचार शुरू करना चाह रहे थे, उसी वक्त उनके उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नॉर्वे जाना ज्यादा जरूरी समझा। उन्होंने कहा, ''गुजरात में चुनाव महज दो महीने दूर हैं। गुजरात कांग्रेस नेतृत्व एक सितंबर को प्रचार अभियान की शुरूआत करना चाहता था, एक बड़ी रैली प्रस्तावित थी, (और) हमारे विपक्ष के नेता राहुल गांधी नॉर्वे रवाना हो गए।''

हैदराबाद: एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष के लक्ष्मण ने आरोप लगाया कि आतंकवाद को लेकर हैदराबाद सांसद की नीति दोहरी है। लक्ष्मण ने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी को आतंकवाद पर अपनी नीति स्पष्ट करने की जरूरत है क्योंकि वह जो बोलते हैं, उसमें विरोधाभास है। वह हैदराबाद में कार्य बल कार्यालय पर हमले को दूसरी तरह से पेश करते हैं और मालेगांव विस्फोट मामले में अदालत के फैसले पर उनका रुख अलग होता है। यह उनकी दोहरी नीति को दर्शाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्य बल कार्यालय पर हमले को लेकर ओवैसी की टिप्पणी गैर-जिम्मेदाराना है। एक स्थानीय अदालत ने 10 अगस्त को वर्ष 2005 में हैदराबाद में पुलिस कार्य बल कार्यालय पर बम हमले के मामले में 10 लोगों को साक्ष्य के अभाव में निर्दोष करार दिया था। इस घटना में होम गार्ड के एक जवान की मौत हो गयी थी। इस फैसले पर ओवैसी ने कहा था कि क्या जांच अधिकारी को जवाबदेह ठहराया जाएगा। ओवैसी ने कहा था कि वर्ष 2005 के हैदराबाद कार्य बल कार्यालय में बम विस्फोट के मामले में पुलिस साबित नहीं कर सकी लेकिन आरोपियों ने दस साल जेल में गुजार दिया।

हैदराबाद: वह पिछले कई दशकों से भाजपा के साथ जुड़े रहे तथा पार्टी में कई अहम पदों पर भी रहे लेकिन सिर्फ इस विचार ने ही उनकी आंखों में आंसू ला दिए कि अगर वह उप-राष्ट्रपति बन जाएंगे तो पार्टी दफ्तर नहीं जा पाएंगे। राजग के उप-राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार 68 वर्षीय वेंकैया नायडू ने पिछले महीने अपनी उम्मीदवारी के ऐलान के बाद ही भाजपा छोड़ दी थी। उन्होंने कहा, 'जब मुझे बताया गया कि वह उप-राष्ट्रपति पद पर आसीन हो जाएंगे तो लोगों से मुक्त रूप से मिलजुल नहीं पाएंगे। तब उन्हें दर्द महसूस हुआ और आंखें नम हो गईं। उप-राष्ट्रपति के पद को पार्टी संबंधों से ऊपर माना जाता है और इस पर रहने वाले को कुछ तय प्रोटोकॉल का पालन भी करना होता है। उन्होंने कहा, 'यह (लोगों से मिलना) मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। मेरे दोस्तों ने आगाह किया कि आने वाले दिनों में ऐसा मौका वहां नहीं होगा। क्योंकि वहां कुछ सीमाएं होंगी और उप-राष्ट्रपति के कुछ प्रोटोकॉल होते हैं। जब मैंने यह सुना तो मुझे दर्द हुआ।

हैदराबाद: तेलंगाना के महबूबाबाद जिले में एक महिला जिलाधिकारी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी करने के मामले में पुलिस ने सत्तारूढ़ टीआरएस के एक विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। महबूबाबाद में बुधवार को 'हरित हारम' (वृक्षारोपण) कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान आयोजित जनसभा में स्थानीय विधायक बी शंकर नायक ने जिलाधिकारी के साथ कथित तौर पर बदसलूकी की थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई।जिसके बाद विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। महबूबाबाद शहर पुलिस ने बुधवार रात नायक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 353, 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया। स्थानीय टीवी चैनलों ने जो फुटेज प्रसारित की है उसमें कथित तौर पर विधायक जिलाधिकारी का हाथ पकड़ते हुए दिख रहे हैं। विधायक ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया है और उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी का सम्मान करते हैं और उनसे माफी मांगते हैं। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने आधिकारिक कार्यक्रम में अपनी पार्टी के विधायक के इस कथित दुर्व्यवहार पर गुस्सा जताया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख