ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता के कार्यकाल में शुरू की गई 'अम्मा साड़ी योजना' की तर्ज पर तेलंगाना सरकार ने साड़ी बांटने की कोशिश की लेकिन बदइंतजामी के चलते किरकिरी करा बैठी। योजना का सही ढंग से क्रियान्वयन न हो पाने से कई शहरों में महिलाओं के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं।

स्थानीय न्यूज चैनल पर महिलाओं में आपसी खींचतान और मारपीट के दृश्य सामने आए। कई जगह साड़ी की गुणवत्ता को लेकर हंगामा हुआ, तो कई जगह महिलाओं को मायूसी हाथ लगी। लंबे इंतजार के बाद भी उन्हें साड़ी नहीं मिली। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की जमकर किरकिरी हुई है। मंगलवार से नौ दिवसीय शुरू होने वाले बथुकम्‍मा त्‍योहार के उपलक्ष्‍य में साड़ी वितरण की योजना के चंद्रशेखर राव ने बनाई।

राज्‍य सरकार ने कहा कि गरीबों को त्‍योहार के उपहार स्‍वरूप इन साडि़यों को वितरित किया जाएगा। इसके तहत 222 करोड़ रुपये की लागत से एक करोड़ से अधिक साडि़यां मुफ्त में वितरित करने का सरकार ने फैसला लिया।

वरिष्‍ठ नौकरशाहों की टीम ने साडि़यों की 500 डिजाइन पसंद कीं। सोमवार से उनके वितरण का कार्यक्रम था। सुबह से ही महिलाओं की लंबी कतारें लगी थीं। इस बीच लचर प्रबंधन के चलते धक्‍का-मुक्‍की की स्थिति उत्‍पन्‍न हो गई। कई जगहों पर महिलाओं के बीच साड़ी पाने की होड़ में झगड़ा हो गया। स्‍थानीय टीवी चैनलों में महिलाओं को एक-दूसरे के बाल नोंचते हुए देखा गया। कई महिलाएं मारपीट पर उतारू हो गईं। इसको नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्‍कत करनी पड़ी।

जैसे ही तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेताओं ने आज सुबह साड़ी वितरित करना शुरू किया, कई इलाकों में औरतें आपस में भिड़ गईं। हैदराबाद के सैदाबाद में महिलाएं घंटों इंतजार करती रहीं और एक दूसरे के बाल खींचते नजर आईं। वीडियो में महिला पुलिसकर्मी उन्हें अलग करती नजर आईं। सोशल मीडिया पर महिलाओं के कई समूहों साड़ी को आग लगाते नजर आए।

वहीं, सरकार इस पूरे विवाद के लिए विपक्षी पार्टी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख