ताज़ा खबरें
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

हैदराबाद: तेलंगाना विधानमंडल के दोनों सदनों ने आज सरकारी नौकरियों और शिक्षण संस्थानों में अनुसूचित जनजाति और मुस्लिम समुदाय के पिछड़े वर्ग के लोगों के लिये आरक्षण बढ़ाने वाला विधेयक पारित कर दिया। भाजपा को छोड़कर सभी दलों ने तेलंगाना पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (शैक्षणिक संस्थानों में सीटों और राज्य सरकार के तहत सेवाओं में नियुक्तियों या पदों में आरक्षण) विधेयक, 2017 का समर्थन किया। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने विधानसभा में कहा कि अब इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के लिये भेजा जायेगा। इस विधेयक के तहत अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षण को मौजूदा 6 फीसदी से बढ़ाकर 10 फीसदी कर दिया गया है जबकि बीसी—ई (मुस्लिम समुदाय के पिछड़ा वर्ग) के लिये इसे मौजूदा 4 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप राज्य में कुल आरक्षण मौजूदा 50 फीसदी से बढ़कर 62 फीसदी हो जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष मधुसूदनाचारी से आज के विशेष सत्र से भाजपा के सभी पांच विधायकों को निलंबित कर दिया था क्योंकि वे पोस्टर लेकर इस विधेयक को असंवैधानिक बता रहे थे। भाजपा विधायकों का कहना था कि विधेयक धर्म आधारित आरक्षण की बात करता है।

हैदराबाद: केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि धर्म के आधार पर आरक्षण लागू करने से देश में सामाजिक अशांति पैदा हो सकती है और इससे ‘एक और पाकिस्तान बन सकता है।’ अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा की एक बैठक को संबोधित करते हुए नायडू ने यह संकेत भी दिए कि कुछ तबकों के लिए आरक्षण बढ़ाने का तेलंगाना का हालिया प्रस्ताव हो सकता है कि संवैधानिक तौर पर वैध नहीं हो। उन्होंने यह भी कहा कि संविधान निर्माता बी आर अंबेडकर ने धर्म आधारित आरक्षण का विरोध किया था। उन्होंने कहा, ‘‘हम धर्म के आधार पर आरक्षण का विरोध इसलिए नहीं कर रहे क्योंकि केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव) इसे लागू करना चाहते हैं। भाजपा ऐसे किसी कदम के विरोध में उस वक्त भी थी जब राजशेखर रेड्डी (अविभाजित आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री) और चंद्रबाबू नायडू (मौजूदा मुख्यमंत्री) ने ऐसा करने की कोशिश की।’ नायडू ने कहा, ‘हम ऐसे किसी भी कदम का विरोध करेंगे क्योंकि इससे एक और पाकिस्तान बन जाएगा। यह भाजपा की अखिल भारतीय नीति है। यह भाजपा की तेलंगाना इकाई की नीति नहीं है।’ केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा सांप्रदायिक आरक्षणों के खिलाफ है। नायडू ने कहा, ‘सांप्रदायिक आरक्षण लोगों को सांप्रदायिक आधार पर बांट देगा। इससे देश के एक और बंटवारे की मांग को हवा मिलेगी। इससे लोगों में एकता नहीं रह जाएगी. इससे सामाजिक दुर्भाव पैदा हो जाएगा।’

हैदराबाद: धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी प्राथमिकी में आरोपी भाजपा विधायक टी. राजा सिंह ने खुले तौर पर अपनी धमकी दोहराते हुए कहा है कि वह अयोध्या में राम मंदिर के लिए जान देने और जान लेने दोनों के लिए तैयार हैं। हनुमान जयंती के अवसर पर कल लोगों को संबोधित कर रहे सिंह के एक कथित वीडियो में उन्होंने कहा था , ‘‘राम मंदिर का निर्माण सभी हिन्दुओं का प्रण है, फिर चाहे उसके लिए हमें जाने देनी पड़े या किसी की जान लेनी पड़े। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को कोई ताकत रोक नहीं सकती। हम एक-दो वर्ष में राम मंदिर बना हुआ देखेंगे और दर्शन के लिए जाएंगे।’’ यह कहते हुए कि उनकी मंशा ‘‘किसी की धार्मिक आस्था को आहत करने की नहीं है’’, सिंह ने कहा, लेकिन किसी ने राममंदिर निर्माण अवरूद्ध करने का प्रयास किया तो हम चुप नहीं बैठेंगे। संपर्क करने पर हैदराबाद के गोशामहल से भाजपा विधायक सिंह ने आज इस वीडियो और उसमें अपनी टिप्पणी के सही होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा, ‘‘हम आने वाले एक-दो साल में जरूर भव्य राम मंदिर बनाएंगे। कल हनुमान जयंती की शोभा यात्रा में पिछले वर्ष के मुकाबले बड़ी संख्या में राम भक्तों और हनुमान भक्तों ने भाग लिया। राम मंदिर को लेकर जागरूकता बढ़ रही है और अधिक लोग इसके समर्थन में जुट रहे हैं।’’ सिंह ने पिछले सप्ताह बयान दिया था कि राम मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले ‘‘विश्वासघातियों’’ के सिर काट दिए जाएंगे।

हैदराबाद: भाजपा विधायक टी राजा सिंह के विवादित बयान देने पर उनके खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया गया है। भाजपा विधायक ने कुछ दिनों पहले यह कहकर विवाद पैदा कर दिया है कि अयोध्या में राममंदिर के निर्माण का विरोध करने वाले गद्दारों का सिर कलम कर दिया जाएगा। कांग्रेस ने उनके इस बयान की तीखी आलोचना की। मुस्लिमों के एक स्थानीय संगठन मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता अमजद उल्लाह खान की शिकायत पर हैदराबाद पुलिस ने सिंह के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। हैदराबाद में घोषामहल विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले टी राजा सिंह एक वीडियो में यह कहते सुने गए वह राममंदिर के लिए अपनी जान दे सकते हैं और यहां तक कि राममंदिर के निर्माण का विरोध कर रहे गद्दारों की जान ले भी सकते हैं। उन्होंने कहा, हम ऐसे लोगों को इस देश में रहने नहीं देंगे जो इस देश का नाश करने में विश्वास रखते हैं। अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हमारा संकल्प है और हम इसका पालन करेंगे। कांग्रेस ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि नकाब उतर चुका है और इस सरकार के तहत अल्पसंख्यकों को धमकाया जा रहा है। भाजपा ने हालांकि इस विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि राममंदिर सिर्फ आम सहमति से बनाया जा सकता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख