हैदराबाद: हैदराबाद शहर में हुई भारी बारिश ने जनजीवन बेहाल कर दिया है। बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश के 3 लोगों की मौत की खबर है। सोमवार से हो रही जोरदार बारिश की वजह से शहर में लोगों के घरों में पानी भर गया।
कई इलाकों में बारिश की वजह से बाढ़ की स्थिति बन गई। निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया। वहीं सड़कों पर खड़ी कारें और अन्य गाड़ियां भी डूब गईं। भारी बारिश से तीन लोगों की मौत हुई है। ग्रेटर हैदरबाद नगर निगम के मुताबिक बारिश से एक शख्स की मौत पुराने शहर में हुई।
बारिश के बाद नगर निगम के कमिश्नर बी रेड्डी ने बारिश को लेकर संयम बरतने का अनुरोध किया है। इस बीच भारी बारिश को देखते हुए आज स्कूल-कॉलेज बंद रखन के आदेश दिए गए है। जानकारी के मुताबिक सोमवार शहर में 67.6 एमएम बारिश हुई है। भारी बारिश से पुराने शहर के कई शोरुम में पानी घुस गया। शाम करीब साढ़े चार बजे से लेकर साढ़े आठ बजे तक लगातार बारिश होती रही।
जिससे सड़कों पर कारें तैरती दिखीं।