ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट

चंडीगढ़: तमाम अटकलों के बीच पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आज (बुधवार) कहा कि राहुल गांधी के लिए कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर उनकी मां से कामकाज संभालने का यह सही समय है। उन्होंने प्रियंका गांधी वाड्रा के सक्रिय राजनीति में प्रवेश की भी वकालत की। सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘सोनिया गांधी एक अद्भुत नेता हैं। मैंने यह इसलिए कहा है क्योंकि वह पिछले 20 साल से कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में काम कर रहीं हैं। अगर उन्हें लगता है कि यह जिम्मेदारी नई पीढ़ी को देने का समय आ गया है तो उन्हें देनी चाहिए और हम पूरी तरह राहुल का समर्थन करेंगे।’ वह इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए सोनिया गांधी से जिम्मेदारी अपने हाथ में लेने का समय आ गया है। सिंह ने कहा, ‘देखिए, उन्होंने मुझसे इस बारे में बात नहीं की है। लेकिन हमें जो पता चल रहा है कि वह अब महसूस कर रही हैं कि नयी पीढ़ी के लिए समय आ गया है, जो आज हर कोई कह रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘हम यह इसलिए भी कह रहे हैं कि भारत की 70 प्रतिशत आबादी 40 साल से कम की है। वह भी यह बात जानती हैं। हो सकता है कि वह महसूस कर रहीं हों कि वह इसे नयी पीढ़ी को सौंप दें। मुझे लगता है कि इसमें कुछ नया नहीं है।’ जब पूछा गया कि क्या राहुल इसी महीने कामकाज संभाल सकते हैं तो अमरिंदर ने कहा, ‘देखिए, मुझे यह नहीं पता। अगर सोनिया जी राहुल जी को कमान देना चाहती हैं तो मुझे लगता है कि सब समर्थन करेंगे।’ सोनिया के बारे में उन्होंने कहा, ‘उन्होंने वाकई बहुत मेहनत की है। मैं आपको बताऊं कि उन्होंने 1997 से कितनी मेहनत की है, वह अद्भुत है।’ अमरिंदर ने कहा, सोनिया के कामकाज का तरीका बहुत प्रखर रहा है।

चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हरकिरत सिंह की आज यहां उनके आवास पर गोली लगने से मौत हो गई। उनके परिवार ने दावा किया है कि अपने लाइसेंसशुदा रिवोवल्वर की सफाई के दौरान अचानक गोली चल गयी और वह घायल हो गए। हरकिरत (40) को यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया जहां दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया। गोली उनके माथे में लगी थी। उनके रिश्तेदार और लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने संवाददाताओं को बताया कि हरकिरत लंबे समय से अवसादग्रस्त थे और उन्होंने संकेत दिया कि संभवत: उन्होंने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। सेक्टर तीन पुलिस थाने के प्रभारी नीरज सरना ने कहा, ‘‘हरकिरत को उनके सिर में गोली लगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज शाम परिवार द्वारा पुलिस में दिए गए बयान के मुताबिक हरकिरत यहां सेक्टर पांच में अपने निवास पर अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे, उसी दौरान उनके सिर में गोली लगी। उन्होंने दावा किया कि गोली अचानक चल गयी थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अन्वेषण प्रक्रिया चल रही है।

जालंधर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राजग सरकार के पिछले दो साल के कार्यकाल को पूरी तरह विफल करार देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन ने यहां कहा है कि उनकी पार्टी भले ही ‘विश्वास के संकट’ से गुजर रही है लेकिन जल्दी ही यह अपनी पुरानी लय में आ जाएगी, क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दो साल पूरा होने पर सरकार की विफलताओं के बारे में जानकारी देने के मद्देनजर कांग्रेस के अभियान के तहत यहां आये अजय माकन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मोदी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल रही है और जिन तीन विषय को मुद्दा बना कर वह चुनाव लडे थे, उसमें वह सबसे अधिक असफल रहे हैं।’ माकन ने कहा, ‘मोदीजी का सबसे बडा मुद्दा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महंगाई, था। उनकी सरकार बनने के बाद पिछले दो साल में वह इन तीनों में से किसी पर भी काबू नहीं पा सके। उल्टे ऐसी व्यवस्था बना दी, जो अगर कायम रही तो 2019 तक छह करोड़ लोग और बेरोजगार हो जायेंगे।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘पिछले दो साल में मोदी के वादे के मुताबिक जहां चार करोड लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था वहां केवल एक लाख 34 हजार लोगों को ही नौकरी मिल सकी है। यह आंकडा सरकार के वेबसाइट पर उपलब्ध है।’ कांग्रेस नेता ने यह भी कहा, ‘केंद्र में राजग की सरकार बनने के बाद महंगाई से लोग आज तक रूबरू हो रहे हैं।

नई दिल्ली: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने पंजाब के लिए भारी-भरकम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की शनिवार को घोषणा की जिसमें 36 उपाध्यक्ष, 96 महासचिव और 68 सदस्यीय कार्यकारी समिति शामिल हैं। पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसके मद्देनजर यह समिति गठित की गई। राज्य में सत्तारूढ़ अकाली-भाजपा सरकार के अलावा आप से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना के बीच कांग्रेस ने यह समिति गठित करने में सभी का ख्याल रखने की कोशिश की है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की मंजूरी के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव शकील अहमद ने इस समिति की घोषणा की। चूंकि पीसीसी प्रमुख अमरिंदर सिंह विदेश गए थे, इसलिए समिति की घोषणा में विलंब हुआ। कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता सुनील झाखड़ को प्रवक्ता और साथ ही पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है। वहीं मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल से नाराज उनके भतीजे मनप्रीत बादल को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है। मनप्रीत कुछ महीने पहले ही अपनी पार्टी पीपीपी का कांग्रेस में विलय कर इस पार्टी में शामिल हुए हैं। अकाली दल छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पंजाबी गायक हंस राज हंस को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख