ताज़ा खबरें
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां

गुरदासपुर: सीमा सुरक्षाबल (बीएसएफ) ने आज (गुरूवार) सुबह पठानकोट में भारत-पाक सीमा पर एक संदिग्ध घुसपैठिए को मार गिराया जहां दो जनवरी को वायुसेना स्टेशन पर हुए आतंकी हमले के बाद से बल हाई अलर्ट पर है । अधिकारियों ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ की टीम ने आज सुबह बामियाल क्षेत्र के नजदीक कम से कम तीन घुसपैठियों की संदिग्ध गतिविधि देखी । इस पर बीएसएफ कर्मियों ने गोलीबारी की । उन्होंने कहा, ‘‘एक घुसपैठिया मारा गया है, जबकि दो अन्य अंतरराष्ट्रीय सीमा से वापस भाग गए । घटना वाला इलाका ताश क्षेत्र कहलाता है जो पठानकोट में बामियाल के नजदीक गुरदासपुर सेक्टर में पड़ता है।’’

लुधियाना: स्वाइन फ्लू से यहां क्रिश्चन मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इसके साथ ही एच1एन1 वायरस से शहर में मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। डॉक्टर रमेश ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दयानंद मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल में भर्ती एक महिला में एच1एन1 के लक्षण पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्पतालों में भर्ती मरीजों की कुल संख्या 65 हो गई है।

लुधियाना: दो अज्ञात हमलावरों ने यहां नए किदवई नगर पार्क में उस मैदान पर आज (सोमवार) गोलीबारी की जहां आरएसएस शाखा की सभा आयोजित किए जाने की योजना थी। मैदान खाली होने के कारण इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ। पुलिस ने बताया कि आरएसएस स्वयंसेवकों की सभा से पहले मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों ने शाखा मैदान में गोलीबारी की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो गोलियां चलने की आवाज सुनाई दी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात हमलावरों ने ‘मंकी कैप’ पहन रखी थी और इसलिए उनकी पहचान नहीं हो सकती। पुलिस उपायुक्त नरिंदर भार्गव ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस का दल मौके पर पहुंचा। आरएसएस स्वयंसेवकों की सभा अभी शुरू नहीं हुई थी इसलिए इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ।

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के भतीजे मनप्रीत बादल कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करने के बाद आज (शुक्रवार) कांग्रेस में शामिल हो गए। सूत्रों ने बताया कि पूर्व अकाली नेता और पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के बीच व्यस्त बातचीत हुई। इसके बाद मनप्रीत बादल की पार्टी पीपल्स पार्टी ऑफ पंजाब को कांग्रेस में शामिल करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यहां राहुल के आवास पर बादल और कांग्रेस उपाध्यक्ष के बीच बैठक के दौरान यह विलय किया गया। इस बैठक में सिंह और एआईसीसी महासचिव शकील अहमद भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। मनप्रीत बादल ने 2014 के आम चुनावों में कांग्रेस की टिकट पर अपनी भाभी एवं अकाली नेता हरसिमरत कौर बादल के खिलाफ बठिंडा से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल पाई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख