ताज़ा खबरें
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

लुधियाना: भाजपा की विधायक और क्रिकेटर से सांसद बने नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू ने आज अपनी पार्टी के सहयोगी अकाली दल पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि यदि यह गठबंधन बना रहता है तो वह अगला विधानसभा चुनाव भाजपा के टिकट पर नहीं लड़ेंगी। कौर ने कहा कि वह राज्य और गरीबों की सेवा करने के सपनों के साथ राजनीति में आईं, लेकिन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल द्वारा उनका ‘अपमान’ किए जाने और सौतेला व्यवहार किए जाने के चलते उनकी उम्मीदें बिखर गई हैं। अमृतसर पूर्व से विधायक कौर ने कहा, ‘यदि शिरोमणि अकाली दल के साथ यह गठबंधन बना रहता है तो मैं (भाजपा के टिकट पर) चुनाव नहीं लड़ूंगी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और उनके पुत्र द्वारा हमेशा उनका अपमान किया गया है। उन्होंने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल सार्वजनिक तौर पर कहते रहे हैं कि मैं उनकी बेटी की तरह हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि मेरे साथ हमेशा एक सौतेली बेटी की तरह व्यवहार किया गया है।’ कौर ने कहा कि जब कभी भी किसी परियोजना के लिए उन्होंने राज्य सरकार से संपर्क किया, उनकी बात कभी भी नहीं रखी गई।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘हम (वह और उनके पति) पंजाब से प्यार करते हैं और इसकी सेवा करना चाहते हैं।’ हाल ही में तीन बार लोकसभा सदस्य रहे नवजोत सिंह सिद्धू को मोदी सरकार द्वारा राज्यसभा में नामित किया गया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख