चंडीगढ़: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते हरकिरत सिंह की आज यहां उनके आवास पर गोली लगने से मौत हो गई। उनके परिवार ने दावा किया है कि अपने लाइसेंसशुदा रिवोवल्वर की सफाई के दौरान अचानक गोली चल गयी और वह घायल हो गए। हरकिरत (40) को यहां पीजीआईएमईआर में भर्ती कराया गया जहां दोपहर को उन्होंने दम तोड़ दिया। गोली उनके माथे में लगी थी। उनके रिश्तेदार और लुधियाना से सांसद रवनीत सिंह बिट्टू ने संवाददाताओं को बताया कि हरकिरत लंबे समय से अवसादग्रस्त थे और उन्होंने संकेत दिया कि संभवत: उन्होंने आत्महत्या की होगी। पुलिस ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। सेक्टर तीन पुलिस थाने के प्रभारी नीरज सरना ने कहा, ‘‘हरकिरत को उनके सिर में गोली लगी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज शाम परिवार द्वारा पुलिस में दिए गए बयान के मुताबिक हरकिरत यहां सेक्टर पांच में अपने निवास पर अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे, उसी दौरान उनके सिर में गोली लगी। उन्होंने दावा किया कि गोली अचानक चल गयी थी। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘सीआरपीसी की धारा 174 के तहत अन्वेषण प्रक्रिया चल रही है।
कल पीजीआईएमईआर या चंडीगढ़ के सेक्टर 16 के सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम परीक्षण किया जाएगा।’’ इस घटना की खबर मिलने पर लुधियाना से यहां पहुंचे बिट्टू ने कहा कि लुधियाना में कोटली गांव के सरपंच हरकिरत कुछ महीने पहले सड़क हादसे के शिकार हुए थे और तब से उनकी तबीयत ठीक नहीं चल रही थी।