ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

चंडीगढ़: पंजाब के फाजिल्का जिले में एक सरकारी बालिका विद्यालय की प्राचार्य और एक शिक्षिका को, छात्राओं के कपड़े उतरवा कर जांच करने की कथित घटना के सिलसिले में निलंबित कर दिया गया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी। स्कूल के शौचालय में एक गंदा सैनिटरी पैड पाये जाने के बाद छात्राओं की कथित तौर पर कपड़े उतरवा कर पता लगाने की कोशिश की गयी थी कि कौन सी छात्रा ने सैनिटरी पैड पहना है।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि एक जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार की रात को आदेश जारी किया। जांच में पाया गया है कि घटना स्कूल के शिक्षकों की ओर से बरती गई ‘घोर लापरवाही, उदासीनता और संवेदनहीनता' का एक मामला है। उन्होंने बताया कि स्कूल की प्रधानाचार्य कुलदीप कौर और शिक्षिका ज्योति को मुख्यमंत्री के निर्देश पर हटा दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि कौर और ज्योति के खिलाफ आचरण नियमावली के नियम आठ के तहत एक आरोप पत्र भी दाखिल किया गया है। इन दोनों को निलंबित किया गया है।

चंडीगढ़: मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल के इस दावे को रविवार को 'बेतुका बताया कि पंजाब में पराली जलाया जाना राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के ऊंचे स्तर के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार है। साथ ही, उन्होंने हैरानगी जताई कि क्या आप नेता वाकई में आईआईटी स्नातक हैं। पंजाब में पराली जलाने की उपग्रहीय तस्वीरों से दिल्ली में प्रदूषण की प्राथमिक वजह साबित होने संबंधी केजरीवाल की दलील पर सिंह ने कहा कि यहां तक कि एक स्कूली बच्चा भी बेहतर जानकारी रखता है।

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, ''क्या वह (केजरीवाल) वाकई में आईआईटी स्नातक हो सकते हैं। यहां जारी एक बयान में सिंह ने केजरीवाल के 'बेतुके दावे को खारिज करने के लिए कुछ आंकड़े पेश किये और दिल्ली के मुख्यमंत्री को राजनीतिक बयानबाजी नहीं करने और पंजाब को जिम्मेदार ठहराने से पहले तथ्यों की जांच करने लेने को कहा। उन्होंने कहा कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक दिसंबर और जनवरी में भी 300 के पार होती है, जब पड़ोसी राज्यों में पराली नहीं जलायी जाती है।

पटियाला: पंजाब में फिर से आतंकवाद फैलाने की कोशिशों के बारे में चेताने के एक दिन बाद भारतीय थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने रविवार को पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह देश में माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है। जनरल रावत ने इस बात पर जोर दिया कि लोगों को पर्व-त्योहार के मौजूदा मौसम में सावधान रहने की जरूरत है ताकि देश-विरोधी ताकतें अपने नापाक मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकें। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमारा एक पड़ोसी देश है जो हमेशा यहां माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है। हमारा देश प्रगति कर रहा है जो उन्हें पसंद नहीं आ रहा।'

रावत ने शनिवार को कहा था कि बाहरी या विदेशी ताकतों के दम पर पंजाब और असम में फिर से आतंकवाद की जड़ें जमाने की कोशिश की जा रही हैं और यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो काफी देर हो जाएगी। पंजाब की प्रगति की रफ्तार को 'बहुत तेज' बताते हुए रावत ने कहा कि राज्य में शांति भंग करने की कोशिश की जा रही है।

चंडीगढ़: पंजाब के फाजिल्का जिले में एक सरकारी बालिका विद्यालय में शौचालय के अंदर एक फेंका हुआ सेनेटरी पैड मिलने के बाद शिक्षिकाओं ने यह देखने के लिये कुछ छात्राओं के कपड़े उतरवा दिये कि उनमें से किसने सेनेटरी पैड पहना है। मीडिया रिर्पोटस के मुताबिक, एक वीडियो क्लिप में कुछ लड़कियां रोते हुए यह शिकायत करती दिख रही हैं कि तीन दिन पहले कुंडल गांव में उनके विद्यालय परिसर में शिक्षिकाओं ने उन्हें निर्वस्त्र किया। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने शनिवार को कहा कि इस मामले को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के संज्ञान में लाए जाने के बाद दो शिक्षिकाओं के तबादले और मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं।

अधिकारियों ने कहा कि शौचालय में एक सेनेटरी पैड मिलने के बाद शिक्षिकाएं यह पता लगाने का प्रयास कर रही थीं कि किस लड़की ने पैड पहना है। उन्होंने कहा कि इसके बजाए शिक्षिकाओं को छात्राओं को शिक्षित करना चाहिए था कि सेनेटरी पैड्स का सही तरीके से निस्तारण कैसे करें। मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को निर्देश दिये हैं कि सोमवार तक जांच पूरी कर आगे आवश्यक कार्रवाई करें।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख