ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब सरकार के मंत्री और विधानसभा चुनावों में पार्टी के स्टार प्रचारक की भूमिका निभा रहे नवजोत सिंह सिद्धू पर 'खतरे की आशंका के मद्देनजर गृह मंत्रालय से उन्हें पूरे देश में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की सुरक्षा प्रदान किए जाने का आग्रह किया है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह को लिखे पत्र में कहा, ''सिद्धू जानेमानी राजनीतिक हस्ती और पूर्व क्रिकेटर हैं। उन्होंने पंजाब में ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान चलाया है। उनको पूरे देश में लोग प्यार करते हैं।

उन्होंने कहा, ''सिद्धू हमेशा से निशाने पर रहे हैं। भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके लिए खतरे बढ़ते देखे गए हैं। सुरजेवाला ने कहा, ''सिद्धू चुनाव प्रचार और पार्टी के दूसरे कार्यक्रमों के लिए देश भर में व्यापक दौरा कर रहे हैं। ऐसे में मैं आपसे आग्रह करता हूं कि सिद्धू को पूरे देश में सीआईएसएफ की सुरक्षा प्रदान की जाए।

अमृतसर: पंजाब में आतंकियों के घुसने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है और पुलिस ने राज्य में चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि पठानकोट जैसी कोई दूसरी वारदात एक बार फिर से न हो जाए। गुरदासपुर के एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा कि हमारे पास इस बात की जानकारी थी कि जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने फिरोजपुर के रास्ते में पंजाब में घुसपैठ की है। उन्होंने कहा कि इसके बाद एहतियाती कदम उठाए गए हैं। अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। जगह-जगह तलाशी की जा रही है।

उधर, पंजाब पुलिस की तरफ से आतंकी जाकिर मूसा की तस्वीर जारी की गई है। एसएसपी स्वर्णदीप सिंह ने कहा- हमारे पास उसके अमृतसर के पास होने की खुफिया जनाकारी थी। इसलिए, हमने सार्वजनिक तौर पर वांछित के पोस्टर लगाए दिए है और लोगों से यह अपील की है कि वह उसके बारे में किसी तरह की जानकारी फौरन बताएं। इस बीच पुलिस ने लोगों से की अलर्ट रहने की अपील की है।

अमृतसर: अंग्रेजी फौज से लोहा लेने वाले पंजाब के अंतिम शासक महाराजा रंजीत सिंह की 238वीं जयंती पर उनके वंशजों ने ब्रिटेन से कोहिनूर हीरे की वतन वापसी तथा महाराजा दलीप सिंह की अस्थियों को स्वदेश लाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ने का संकल्प किया। शाही परिवार के सदस्यों ने मंगलवार को उनकी याद में गुरुद्वारा सारागढ़ी में पाठ कराया।

उन्होंने एकजुट होकर कोहिनूर हीरे की वतन वापसी और महाराजा दलीप सिंह की अस्थियों को स्वदेश लाकर उनका सिख मर्यादा के मुताबिक, अंतिम संस्कार कराने और उनके परिवार को शाही परिवार का दर्जा देने की लड़ाई लड़ने की बात कही। समागम का आयोजन महाराजा की छठीं पीढ़ी के डॉ. जसविंदर और डॉ. हरविंदर सिंह की अगुवाई में किया गया।

जालंधर: पंजाब के समूह गन्ना किसान संगठनों ने 17 नवंबर को रोड तथा रेल रोको प्रदर्शन करने का एलान किया है। भारतीय किसान यूनियन दोआबा के प्रधान मनजीत सिंह ने शुक्रवार को बताया कि सरकार द्वारा गन्ना किसानों का साल 2017-18 का लगभग 450 करोड़ रुपये का बकाया जारी न करने के विरोध में 17 नवंबर को जालंधर-पठानकोट मुख्य मार्ग पर स्थित दसूआ में सड़क मार्ग को रोक कर प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि जरूरत हुई तो रेल मार्ग को भी अवरुद्ध किया जाएगा। प्रदर्शन में लोक भलाई वेल्फेयर सोसायटी, गन्ना संघर्ष समिति दसुआ तथा अन्य किसान संगठन हिस्सा लेंगे। सिंह ने बताया कि किसान मांग कर रहे हैं कि साल 2017-18 की बकाया राशि जारी की जाए, साल 2018-19 के लिए गन्ने की दर तथा सभी गन्ना मिलों को चलाने के लिए अधिसूचना जारी की जाए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख