ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली: पाकिस्तान स्थित खालिस्तान समर्थक एक अलगाववादी नेता द्वारा सोशल मीडिया पर पंजाब के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के साथ कथित तौर पर अपनी तस्वीर साझा किये जाने पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा, नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से गले मिल रहे थे जिन्होंने हमारे लोगों को मारा है। सिद्धू ने उनके साथ पाकिस्तान में तीन दिन बताए। इतना ही नहीं आतंकियों के साथ फोटो भी खिंचवाई। वह पाकिस्तान के एजेंट बन गए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को इस मामले में अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।

शिरोमणि अकाली दल ने भी सिद्धू से सवाल किया कि ''भारत उनकी प्राथमिकता में है या नहीं। पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (पीएसजीपीसी) के महासचिव गोपाल सिंह चावला ने बृहस्पतिवार को अपने फेसबुक पेज पर अपनी तथा सिद्धू की कथित तस्वीर साझा की। खालिस्तान समर्थक चावला को पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ बुधवार को करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में हाथ मिलाते हुए देखा गया था।

नई दिल्ली: अकाली दल ने पंजाब सरकार से अनुरोध किसा है मंत्रिमंडल में शामिल नवजोत सिंह सिद्धू को अविलंब मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर खालिस्तान समर्थक गोपाल सिंह चावला के साथ फोटो खिचवाने का आरोप लगाया गया है। दरअसल, दिल्ली के अकाली विधायक मनिंदर सिंह सिरसा ने एक तस्वीर ट्वीट की है, जिसमें सिद्धू, गोपाल सिंह चावला के साथ खड़े दिख रहे हैं। सिरसा ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से सिद्धू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की है।

बता दें कि सिद्धू करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान गए थे। इससे पहले, वह पाक पीएम इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में भी गए थे और उस दौरान पाक आर्मी चीफ को उनकी झप्पी से काफी विवाद हुआ था। सिद्धू की गोपाल चावला के साथ तस्वीर को ट्वीट करते हुए सिरसा ने लिखा, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक जाने से इसलिए मना किया कि पाकिस्तान भारतविरोधी और पंजाबविरोधी गतिविधियों का समर्थन करता है।

गुरदासपुर: उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को करतारपुर साहिब गलियारे की आधारशिला रखी। सिख श्रद्धालुओं के लिए इस गलियारे के रास्ते पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब जाना सुगम हो जाएगा। गलियारे के निर्माण का फैसला 22 नवंबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लिया था। गलियारे का निर्माण गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक से अंतरराष्ट्रीय सीमा तक किया जाएगा। करतारपुर पाकिस्तान के पंजाब में नरोवाल जिले के शकरगढ़ में स्थित है. सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव ने अपने जीवन के 18 वर्ष यहां बिताए थे।

करतारपुर साहिब गुरुद्वारा पाकिस्तान की सीमा से करीब तीन से चार किमी की दूरी पर रावी नदी के तट पर स्थित है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि गलियारे का निर्माण कार्य चार महीने के भीतर पूरा हो जाएगा। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, हरदीप सिंह पुरी और विजय सांपला भी मौजूद थे।

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुंबई हमलों की 10वीं बरसी के मौके पर पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है। उन्होंने अपने राज्य में विभिन्न आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए पाक सेना प्रमुख कमर बाजवा की साख पर सवाल उठाए। उन्होंने बीते दिनों अमृतसर में हुए ग्रेनेड अटैक का जिक्र करते हुए कहा, 'लोग एक गांव में धर्मसभा में हिस्सा ले रहे थे और उन पर ग्रेनेड फेंके। क्या सेना यह सिखाती है? यह कायरता है।' गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में सीमा पार से जारी आतंकी गतिविधियों का हवाला देते हुए करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में शिरकत के लिए पाकिस्तान के आमंत्रण को ठुकरा दिया था।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा से एक सिपाही के तौर पर कुछ पूछना चाहता हूं। आखिर कौन सी सेना युद्धविराम का उल्लंघन करने और दूसरी तरफ के जवानों को मारने की सीख देती है? कौन सी सेना पठानकोट और अमृतसर में हमले के लिए सिखाती है? यह कायरता है।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख