ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

नई दिल्ली: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुंबई हमलों की 10वीं बरसी के मौके पर पाकिस्तान पर करारा हमला बोला है। उन्होंने अपने राज्य में विभिन्न आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए पाक सेना प्रमुख कमर बाजवा की साख पर सवाल उठाए। उन्होंने बीते दिनों अमृतसर में हुए ग्रेनेड अटैक का जिक्र करते हुए कहा, 'लोग एक गांव में धर्मसभा में हिस्सा ले रहे थे और उन पर ग्रेनेड फेंके। क्या सेना यह सिखाती है? यह कायरता है।' गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में सीमा पार से जारी आतंकी गतिविधियों का हवाला देते हुए करतारपुर गलियारे के शिलान्यास समारोह में शिरकत के लिए पाकिस्तान के आमंत्रण को ठुकरा दिया था।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'मैं पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर बाजवा से एक सिपाही के तौर पर कुछ पूछना चाहता हूं। आखिर कौन सी सेना युद्धविराम का उल्लंघन करने और दूसरी तरफ के जवानों को मारने की सीख देती है? कौन सी सेना पठानकोट और अमृतसर में हमले के लिए सिखाती है? यह कायरता है।'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा, 'हम शांति में विश्वास रखते हैं और यहां से अमन-चैन का संदेश देते हैं, लेकिन उनके सेना अध्यक्षों को यह भी समझना चाहिए कि हमारे पास बड़ी सेना है और हम हमेशा तैयार हैं...लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए, क्योंकि कोई भी युद्ध नहीं चाहता है। हम सभी शांतिपूर्वक तरीके से विकास में भरोसा रखते हैं।' अमरिंदर सिंह ने 18 नवंबर को अमृतसर के निरंकारी भवन में हुए हमले के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जिन ग्रेनेड से हमला हुआ वे पाकिस्तान में बने थे।

आपको बता दें कि करतारपुर गलियारे का शिलान्यास समारोह 28 नवंबर को होगा। यह गलियारा करतारपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब के साथ भारत के सीमावर्ती जिले गुरदासपुर को जोड़ेगा। इससे पहले एक महत्वपूर्ण निर्णय में कैबिनेट ने भारतीय तीर्थयात्रियों को गुरुद्वारा दरबार साहिब जाने के लिए गलियारे विकसित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख