ताज़ा खबरें
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर

नई दिल्ली: पंजाब आम आदमी पार्टी नेता और सिख विरोधी दंगे के वकील हरविंदर सिंह फुलका ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर के जरिए गुरुवार को दी। इसके साथ ही, उन्होंने आगे कहा कि वे अपना इस्तीफा ‘आप’ चीफ और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सौंप चुके हैं। उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट करते हुए लिखा- “मैनें आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया और केजरीवाल की जो यह इस्तीफा आज सौंप दिया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि मैं इस्ताफा न दीं लेकिन मैं अड़ा रहा।”

वकील फुलका ने कहा कि वे शुक्रवार को दिल्ली में शाम चार बजे संवाददाता सम्मेलन कर अपने इस्तीफे के कारण बताएंगे। उन्होंने कहा- “मीडिया को नई दिल्ली में रायसीना रोड स्थित प्रेस क्लब पर शाम चार बजे मीडिया ब्रीफिंग कर आम आदमी पार्टी छोड़ने और आगे की योजना के बारे में बताऊंगा।”

गुरदासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (3 जनवरी) पंजाब के गुरदासपुर में रैली के साथ सूबे में चुनावी बिगुल फूंक दिया। रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने गुरदासपुर की उपलब्धियों को गिनाया। उन्‍होंने कहा कि हम पंजाब की खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि गुरदासपुर की धरती देश, समाज, मानवता के लिए हमेशा से प्रेरणा देने वाली रही है। लिहाजा साल 2022 तक न्‍यू इंडिया के निर्माण के लिए भी सवा सौ करोड़ देशवासियों के संकल्प को सिद्ध करने के लिए यहां से नई ऊर्जा का संचार होगा।

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि जिनका इतिहास राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ रहा हो और जो आज भी देश के सैनिकों और सेना को कमजोर करने के लिए झूठ फैला रहे हों, जिनका इतिहास सिर्फ एक परिवार के जयगान कर रहा हो और जो आज भी वंदे मातरम और भारत माता का विरोध कर रहे हो। जिनका इतिहास हजारों सिख भाई-बहनों को बेहरहमी से हत्या का हो और जो आज भी दंगों के आरोपियों को मुख्यमंत्री पद का पुरस्कार दे रहे हों, उन लोगों से पंजाब समेत देशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

जालंधर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत लाल बहादुर शास्त्री के प्रसिद्ध नारे 'जय जवान जय किसान' और पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी के नारे 'जय विज्ञान में 'जय अनुसंधान' जोड़ दिया। पीएम मोदी जालंधर में आयोजित 106वीं भारतीय विज्ञान कांग्रेस में 'भविष्य का भारत: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों का जीवन और कार्य प्रौद्योगिकी विकास और राष्ट्र निर्माण के साथ गहरी मौलिक अंतदृर्ष्टि के एकीकरण का शानदार उदाहरण है।

उन्होंने कहा, ''आज का नया नारा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान। मैं इसमें जय अनुसंधान जोड़ना चाहूंगा। मोदी ने कहा कि यह विज्ञान ही है जिसके माध्यम से भारत अपने वर्तमान को बदल रहा है और अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कार्य कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा, ''भारतीय विज्ञान के लिए 2018 एक अच्छा वर्ष रहा।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी सरकार से संसद और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी महिला आरक्षण दिए जाने की मांग की है। अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को कहा कि पंजाब विधानसभा ने एक प्रस्ताव पारित किया है जिसमें संसद और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से की गई है। इससे पहले 6 दिसंबर को ओडिशा के मुख्यंमत्री नवीन पटनायक ने इसी मुद्दे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह को पत्र लिखकर समर्थन देने की मांग की थी। नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी को भी पत्र लिखा था।

33 फीसदी महिला आरक्षण को लेकर बीजू जनता दल (बीजेपी) के नेता 7 राष्ट्रीय और 15 क्षेत्रीय दलों, कांग्रेस, भाजपा, एनसीपी, टीएमसी, सीपीआई, सीपीएम, बीएसपी, आम आदमी पार्टी, अन्नाद्रमुक, डीएमके, आईएनएलडी, जेडी(एस), जेडी(यू), एनसी, पीडीपी, जेएमएम, आरजेडी, एसएडी, शिवसेना, टीडीपी, समाजवादी पार्टी और टीआरएस से मुलाकाता करने वाले हैं। 2011 में ओडिशा सरकार ने पंचायत और शहरी निकायों में महिलाओं के आरक्षण को 50 फीसदी कर दिया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख