ताज़ा खबरें
बीजेपी अस्तित्व में नहीं थी, तब भी लोग मनाते थे दीपावली: धर्मेंद्र यादव
आतंकियों का गैर कश्मीरी कर्मचारियों पर हमला, फायरिंग में दो घायल
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या

लुधियाना: पुलवामा हमले पर टिप्पणी कर विवादों में फंसे पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि करतारपुर गलियारे पर फैसला रद्द हुआ तो इससे आतंकवादी प्रोत्साहित होंगे। सिद्धू ने पत्रकारों से कहा, सिखों का करतारपुर गलियारा रुक नहीं सकता है। यह दो प्रधानमंत्रियों द्वारा लिया गया फैसला है। कोई भी देश को आतंकवाद के आगे झुका नहीं सकता है और यह बहुत साफ है।

मंत्री के शनिवार को यहां पहुंचने पर भाजपा की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए। वे उनकी टिप्पणी का विरोध कर रहे थे।

चंडीगढ़: पुलवामा में सीआरपीएफ पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए हैं। इस घटना पर अब मंत्री नवजोत सिद्धू का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि बातचीत से ही समस्या का हल निकलेगा, गालियों से नहीं। इसका परमानेंट समाधान करना होगा, आखिर कब तक हमारे जवान इस तरह शहीद होते रहेंगे। सिद्धू ने कहा कि इस हमले की पूरी दुनिया में निंदा होनी चाहिए। इस हमले की तह तक जाकर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। यह बेहद दर्दनाक और खौफनाक हादसा है, जिसने भारत देश को हिलाकर रख दिया है। झकझोर दिया है भारतीय जनता को इस निदंनीय घटना ने।

सिद्धू ने कहा कि पुलवामा में जो हमला हुआ है, वह बेहद कायरतापूर्ण हरकत है। उसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई देश नहीं होता। आतंकियों का कोई मजहब नहीं होता। उनकी कोई जात नहीं होती। सीएम ने कमर बाजवा को दी चुनौती सिद्धू ने कहा कि जो भी लोग इस आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार हैं, उन पर कार्यवाही होनी चाहिए।

चंडीगढ़: पंजाब विधानसभा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले की शुक्रवार को कड़ी निंदा की और पूरे दिन के लिये सदन की कार्यवाही स्थगित करने के लिये एक प्रस्ताव पारित किया। बृहस्पतिवार को हुए हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए हैं। सभी विधायकों ने सदन में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखा।

प्रस्ताव पेश कर सदन की कार्यवाही स्थगित करने का प्रस्ताव करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब बहुत हो गया। उन्होंने केंद्र सरकार से पाकिस्तान की इस कायरतापूर्ण हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "यह उन्हें सबक सिखाने का समय है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शांति की बात करते हैं और सेना प्रमुख युद्ध की बात करते हैं।"

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान के करतारपुर गुरुद्वारा साहिब जाने के लिए पंजाब के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक चौकी को आव्रजन केंद्र के रूप में प्राधिकृत किया। यह चौकी अब करतारपुर के लिए निकास और प्रवेश बिंदु के तौर पर काम करेगी। मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि वैध यात्रा दस्तावेजों के साथ कोई भी व्यक्ति इस चौकी के जरिये करतारपुर में प्रवेश या निकास कर सकता है।

पिछले साल 26 नवंबर को उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने डेरा बाबा नानक-करतारपुर साहिब कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। वहीं, दो दिन बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरोवल में कॉरिडोर की आधारशिला रखी थी। करतारपुर कॉरिडोर इस साल तक पूरा होने की उम्मीद है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख