ताज़ा खबरें
खराब हवा वाले दस शहरों में दसों यूपी के, अब दिल्ली का 11वां नंबर
दिल्‍ली के शाहदरा में दीपावली के दिन दो लोगों की गोलीमार कर हत्‍या
दीपावाली की सुबह 'गैस चेंबर' बनी दिल्ली, एक्यूआई खतरनाक स्तर पर
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर में सोमवार रात रॉकेट चालित ग्रेनेड से हमला किया गया, जिससे इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए। इस मामले में खुफिया सूत्रों के मुताबिक, मोहाली में पंजाब पुलिस के इंटेलिजेंस दफ्तर पर हमला एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। खालिस्तानी आतंकी संगठन पर भी शक जताया जा रहा है।

आईबी के इनपुट को पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ शेयर किया था, जिसके बाद करनाल से 4 खालिस्तानी आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए थे। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इन सब घटनाओं में कोई न कोई तालमेल जरूर है।

हिमाचल असेम्बली के बाहर खालिस्तानी झंडे का मिलना भी इसी साजिश की हिस्सा हो सकता है। एनआईए ने जांच शुरू की है। जल्द ही इस मामले में एफआईआर दर्ज हो सकती है।

मोहाली: पंजाब पुलिस के मोहाली स्थित इंटेलिजेंस विंग के हेडक्वार्टर में धमाका हुआ है। शुरूआती जानकारी में पता चला है कि इंटेलिजेंस विंग की दूसरी मंजिल पर यह ब्लास्ट हुआ है। इसके फ्रंट साइड में धमाका बताया जा रहा है, जिससे दफ्तर के कांच टूट गए। मोहाली पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार मोहाली के सेक्टर 78 में एसएएस नगर में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर में शाम करीब 7:45 बजे एक मामूली विस्फोट की सूचना मिली। किसी नुकसान की सूचना नहीं है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं और जांच की जा रही है। फोरेंसिक टीमों को बुलाया गया है।

आशंका है कि पंजाब इंटेलिजेंस दफ्तर पर रॉकेट लॉन्चर से हमला हुआ है। हालांकि इससे किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ। लेकिन इस हमले ने एक बार फिर सुरक्षा इंतजामों की सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने सारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मीडिया को भी दफ्तर से दूर रोक दिया गया है। मौके पर प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। बिल्डिंग के आसपास आवासीय क्षेत्र नहीं है।

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने सचिवालय पहुंचे। सीएम व सिद्धू के बीच लगभग 50 मिनट तक बातचीत हुई। सीएम से मुलाकात के बाद बाहर आए नवजोत सिंह सिद्धू ने भगवंत मान की तारीफ की। कहा कि वह जैसे पहले थे, आज भी वैसे ही हैं। मान में कोई अहंकार नहीं आया है।

सिद्धू ने कहा कि उनके कुछ मुद्दे हैं, जिन पर उन्होंने सीएम भगवंत मान से चर्चा की। सिद्धू ने राज्य की अर्थव्यवस्था, रेत माफिया को इस मुलाकात का मुख्य कारण बताया। बहरहाल, सिद्धू ने जिस तरीके से भगवंत मान की तारीफों के पुल बांधे उससे सियासी अटकलें तेज हो गई हैं।

आमतौर पर सीएम किसी विरोधी नेता से मुलाकात करते हैं तो बैठक इतनी देर तक नहीं चलती है। सिद्धू व मान के बीच लगभग एक घंटे तक बातचीत हुई। बातचीत के बाद जब नवजोत सिंह सिद्धू बाहर आए तो वह कम आक्रामक दिए। सिद्धू के चेहरे पर चमक दिख रही थी।

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की ओर से आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया है। इस ड्रोन में एक बैग था। जिसमें हेरोइन रखी गई थी। जानकारी के अनुसार पंजाब के अमृतसर में हेरोइन लेकर आ रहे पाकिस्तान के एक ड्रोन को देखते ही गोलियों से उड़ा दिया। बीएसएफ ने सोमवार को कहा कि उसने ड्रोन से हेरोइन के नौ पैकेट बरामद किए और सीमा पार से तस्करी की कोशिश को नाकाम किया है। बीएसएफ (पंजाब फ्रंटियर) ने ट्वीट कर लिखा कि ‘‘फ्रंटियर बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी ड्रोन के माध्यम से तस्करी के एक और प्रयास को नाकाम कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से आ रहे इस ड्रोन को बीएसएफ के जवानों ने गोलीबारी कर गिरा दिया। ड्रोन से एक बैग में नौ पैकेट बरामद किए गए, जिनमें हेरोइन (10.670 किलोग्राम) होने की आशंका है।''

सुरंग का लगाया था पता

कुछ दिनों पहले ही जम्मू-कश्मीर सीमा से लगे सांबा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक संदिग्ध सुरंग का पता लगाया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख