नई दिल्ली: केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) 40 करोड़ रुपये से अधिक के बैंक धोखाधड़ी मामले में पंजाब के संगरूर में तीन स्थानों पर आम आदमी पार्टी (आप) विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि अमरगढ़ से विधायक माजरा के खिलाफ मामले के सिलसिले में संगरूर जिले के मलेरकोटला इलाके में छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।
शनिवार को पंजाब के आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा के ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी देते हुए सीबीआई प्रवक्ता आरसी जोशी ने कहा, "16.57 लाख रुपये (लगभग), लगभग 88 विदेशी मुद्रा नोट, कुछ संपत्ति दस्तावेज, कई बैंक खाते और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज खोज के दौरान बरामद किए गए।"
अधिकारियों ने कहा कि सीबीआई ने गौंसपुरा, तहसील मलेरकोटला (पंजाब) स्थित सिंह, तारा कॉर्पोरेशन लिमिटेड (जिसका नाम बदलकर मलौध एग्रो लिमिटेड रखा गया) के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
माजरा बोले- मैंने कुछ गलत नहीं किया
अमरगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा ने अपने संबंधित स्थानों पर केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा तलाशी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया।
उन्होंने कहा, “केंद्र की भाजपा सरकार अपने राजनीतिक विरोधियों को बदनाम करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। चूंकि हमारी पार्टी को हाल के पंजाब विधानसभा चुनावों में बहुमत मिला है, इसलिए भाजपा सरकार ने बिना किसी वैध कारण के हमें निशाना बनाने के लिए अपनी एजेंसियों का दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है। ”
गौरतलब है कि भाजपा नेता तजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित उनके आवास से शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया था लेकिन हरियाणा पुलिस की मदद से दिल्ली पुलिस ने बग्गा को बीच से ही वापस ला गई। उधर, शनिवार को मोहाली कोर्ट ने बग्गा की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है। माना जा रहा है कि पंजाब पुलिस जल्द ही बग्गा को फिर गिरफ्तार करने के लिए दिल्ली की दौड़ लगा सकती है।