ताज़ा खबरें
दिवाली पर जहरीली हुई दिल्ली, एयर क्वलिटी 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज
महाराष्ट्र में बीजेपी के प्रचार के लिए मोदी-शाह-योगी की होंगी 43 रैलियां
सरदार पटेल का व्यक्तित्व हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा: पीएम मोदी

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में 16 वर्षीय युवक अनुराग यादव को एक जमीन विवाद में मार दिया गया। जानकारी के अनुसार अनुराग यादव का विपक्षियों ने तलवार से गला काट दिया। इस निर्मम हत्याकांड से जौनपुर में हड़कंप मच गया। घटना गौराबाद शाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर की है।

थाना गौराबाद शाहपुर अंतर्गत ग्राम कबीरूद्दीनपुर में एक युवक की जमीनी विवाद को लेकर पड़ोसी द्वारा हत्या करने की घटना में की जा रही कार्यवाही के सम्बंध में जिलाधिकारी जौनपुर, डॉ0 दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक जौनपुर, डा0 अजय पाल शर्मा की ने बयान भी जारी किया।

आईपीएस अजय पाल शर्मा ने कहा कि जमीनी विवाद था। मैं और डीएम साहब मौके पर हैं। आगे की कार्रवाई की जा रही है। दबिश दी गई है। दबिश में आलाकत्ल बरामद किया गया है।

आईएएस दिनेश शर्मा ने कहा कि यह जघन्य अपराध है। यह अपराध करने वालों को सख्त सजा दी जाएगी। मामले की न्यायिक जांच करके 3 दिन में रिपोर्ट देंगे।

इस मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आज की सरकार और अपराध में एक अजीब सा विरोधाभासी संबंध है। एक तरफ़ दोनों साथ-साथ हैं; तो वहीं दूसरी तरह सरकार जितनी कमज़ोर और निष्क्रिय होती जा रही है, अपराधी उतने ही ताक़तवर और सक्रिय होते जा रहे हैं। यूपी कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख