ताज़ा खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

नई दिल्ली: पंजाब के पटियाला कोर्ट ने गुरुवार को मानव तस्करी के मामले में गायक दलेर मेहंदी को दो साल की सजा सुनाई है। अब उन्हें पटियाला जेल भेजा जा रहा है। पटियाला पुलिस उन्हें पहले ही अपनी हिरासत में ले चुकी है। बता दें कि दलेर मेहंदी को 16.03.18 को जेएमआईसी पटियाला द्वारा दो साल की सजा दी गई थी।

सदर पटियाला थाने में एफआईआर संख्या 498 दिनांक 27/08/03 यू/एस 406, 420,120बी, 465, 468, 471 आईपीसी और भारतीय पासपोर्ट अधिनियम में, एचएस ग्रेवाल की अदालत ने अपील के खिलाफ आरोपी गायक दलेर मेहंदी को 2 साल के लिए दंडित किया है।

गायक दलेर मेहंदी को 2003 के कबूतरबाजी मामले में पंजाब की पटियाला कोर्ट ने दोषी पाया था। उनको दो साल कैद की सजा सुनाई गई थी। लेकिन अदालत ने उनको जमानत भी दे दी थी। आपको बता दें कि दलेर मेहंदी और उनके भाई शमशेर सिंह पर आरोप था कि प्रशासन को धोखे में रखकर कुछ लोगों को अपनी टीम के साथ विदेश ले गए थे। इसके लिए उन्होंने काफी रकम भी वसूली थी।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं। चंडीगढ़ स्थित आवास पर हुए शादी समारोह में राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। खबरें थी कि आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता समारोह में शामिल हो सकते हैं। साथ ही कहा जा रहा है कि केजरीवाल शादी की में सभी बड़ी रस्में निभाएंगे।

आप नेता चड्ढा ने रस्मों से जुड़ी एक फोटो पोस्ट की और लिखा, 'मान साहब नू लख लख वदाइयां' मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इस समारोह में केजरीवाल और उनके परिवार, चड्ढा को ही आमंत्रित किया गया है। वहीं, एक अन्य रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया है कि इस शादी समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पिता की तरफ से निभाई जाने वाली रस्में अदा करेंगे।

कॉमेडियन से राजनेता बने मान 6 साल पहले अपने पहली पत्नी इंद्रप्रीत कौर से तलाक ले चुके हैं। फिलहाल, इंद्रप्रीत अमेरिका में अपने बच्चों के साथ रह रही हैं।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सीएम भगवंत मान गुरुवार, 7 जुलाई को चंडीगढ़ में डॉ गुरप्रीत कौर से शादी करने जा रहे हैं।

गौरतलब है कि भगवंत मान का अपनी पहली पत्नी से छह साल पहले तलाक हो गया था। उनकी पहली पत्नी और दोनों बच्चे अमेरिका में रहते हैं। कुछ ही माह पहले अपने पिता के मुख्यमंत्री के रूप में शपथग्रहण समारोह में दोनों बच्चों ने शिरकत की थी।

बताया गया है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान की मां की ख्वाहिश थी कि वह अपना घर फिर बसाएं, और उनके लिए दुल्हन का चुनाव सीएम की मां और बहन ने ही किया है।

शादी की रस्में घर में ही एक छोटे-से निजी समारोह में निभाई जाएंगी और शादी में सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल होंगे।

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार किया। आम आदमी पार्टी (आप) के पांच विधायकों ने मंत्री के रूप में शपथ ली। इस साल की शुरुआत में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार आम आदमी पार्टी ने राज्य में सरकार बनाई थी। राज्य की सत्ता में आप के आने के बाद मान के नेतृत्व वाली सरकार का यह पहला मंत्रिपरिषद विस्तार है।

इस मौके पर पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा, "पंजाब कैबिनेट का विस्तार हुआ है। 5 नए मंत्रियों ने शपथ ली है। पंजाब के लोगों ने हमसे जो उम्मीद की हैं उनपर खरा उतरेंगे। मुझे उम्मीद है कि मेरे सारे मंत्री ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ काम करेंगे।" उन्होंने ट्वीट कर कहा, "पंजाब कैबिनेट में शामिल हुए सभी नए मंत्रियों को बहुत बधाई। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे और अपनी ज़िम्मेदारी पूरी शिद्दत से निभाएंगे। इस नई शुरुआत के लिए सभी को बधाई।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख