ताज़ा खबरें

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा परिसर में गुरुवार को उस वक्त एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब राज्यपाल जगदीप धनखड़ को प्रवेश के लिए गेट पर इंतजार करना पड़ा। दरअसल, बंगाल विधानसभा परिसर में राज्यपाल के प्रवेश वाना गेट बंद था। विधानसभा के कर्मचारी गेट खोलने में हिचकिचा रहे थे और अपने सीनियर के आदेश का इंतजार कर रहे थे। अपने साथ हुए इस व्यवहार पर धनखड़ ने कहा कि राज्यपाल पद के अपमान से देश का लोकतांत्रिक इतिहास शर्मसार हुआ है।

बंगाल के राज्यपाल ने कहा कि इससे साबित होता है कि राज्य में लोकतंत्र पिंजरे में कैद है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए राज्य का प्रशासनिक प्रमुख बनने की आकांक्षा के लिए राज्यपाल जगदीप धनखड़ की आलोचना की। राज्यपाल ने विवाद के बाद गेट नंबर दो से बंगाल विधानसभा परिसर में प्रवेश किया। यह प्रवेश द्वार मीडियाकर्मियों और अधिकारियों के लिए है। गौरतलब है कि बंगाल विधानसभा के नियमों के अनुसार गेट नंबर तीन राज्यपाल के प्रवेश एवं निकास के लिए अधिकृत है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा ने सोमवार को नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी को सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया है। विधानसभा ने सर्वसम्मति से वैश्विक गरीबी को कम करने के तरीकों पर उनके प्रयोग आधारित शोध के लिए बनर्जी और उनकी पत्नी व साथी पुरस्कार विजेता एस्थर डुफ्लो और माइकल क्रेमर को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया।

विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने विधायकों के लिए विधानसभा पुस्तकालय में अभिजीत बनर्जी द्वारा लिखित पुस्तकों को रखने का भी प्रस्ताव रखा। बिमान बनर्जी ने विधानसभा को बताया, ''सरकार ने अभिजीत विनायक बनर्जी को सम्मानित करने का फैसला किया है। हम राज्य विधानसभा की ओर से भी उन्हें सम्मानित करना चाहेंगे।

कोलकाता: अयोध्या मामले में उच्चतम न्यायालय के हालिया आदेश के खिलाफ अखिल भारतीय मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और जमीयत-उलेमा-ए-हिंद के पुनर्विचार याचिका दायर करने के फैसले को आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने “दोहरा मानदंड” करार दिया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं और मुसलमानों को आगे बढ़ना चाहिए और अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में काम करना चाहिए। उच्चतम न्यायालय द्वारा गठित मध्यस्थता समिति के सदस्य रहे आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि मामला काफी पहले सुलझा लिया गया होता, अगर एक पक्ष विवादित जगह पर मस्जिद बनाने पर न अड़ा रहता।

भारत में मौजूदा आर्थिक संकट के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिये काफी कुछ किए जाने की जरूरत है। श्री श्री रविशंकर ने यहां पीटीआई को दिये एक खास साक्षात्कार में कहा, “हां, मैं अयोध्या पर फैसले से खुश हूं। मैं 2003 से कह रहा हूं कि दोनों समुदाय इस पर काम कर सकते हैं...एक तरफ मंदिर बनाइए और दूसरी तरफ मस्जिद। लेकिन ये जिद की मस्जिद वहीं बनानी है, उसका कोई मतलब नहीं है।”

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि बनर्जी ने उन्हें हर मौके पर अपमानित किया। यहां तक कि उन्होंने अपने पद का भी अनादर किया। मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल धनखड़ ने राज्य सरकार के साथ कामकाजी संबंधों में सुधार पर कहा कि ममता बनर्जी को आत्मनिरीक्षण करना चाहिए और आगे का रास्ता तलाशना चाहिए। धनखड़ ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के विशेष सत्र में अन्य गणमान्य व्यक्तियों के बाद उन्हें संबोधन के लिए आमंत्रित कर प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी की आलोचना भी की।

इससे पहले पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच अभिवादन नहीं होने को लेकर जारी विवादों के बीच मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा था कि बंगाल आए भाजपा के एक नेता को अभिवादन का जवाब देने का शिष्टाचार भी नहीं है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख