ताज़ा खबरें

कोलकाता: व्हाट्सअप की निगरानी के मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। ममता ने कहा कि सरकारी एजेंसी कंप्यूटर रिस्पांस टीम को गोपनीयता भंग होने की जानकारी मई में दी गई थी। उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया,जजों व अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों की गतिविधियों की निगरानी के लिए इजरायली कंपनी एनएसओ ग्रुप का सहारा ले रही है। यह गलत है, आप किसी की गोपनीयता में दखल नहीं दे सकते हैं।

बता दें कि व्हाट्सएप हैकिंग मामले में हैकर्स ने लोगों को निशाने पर लेने के लिए अलग-अलग नंबर्स से अकाउंट्स बनाए थे जो कि ब्राजील, इजरायल, स्वीडन और इंडोनेशिया जैसे देशों में एक्टिव थे। व्हाट्सएप को हैक करने के लिए पिगासस ने व्हाट्सएप के सर्वर का इस्तेमाल किया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की सरकार कश्मीर से 131 मजदूरों को वापस लाने की तैयारी कर रही है। यह फैसला कश्मीर के कुलगाम में पांच मजदूरों की आतंकी द्वारा हत्या करने के बाद लिया गया है। यह जानकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक ईको पार्क में दी। बनर्जी ने पत्रकारों से कहा, 'राज्य सरकार की मदद से कश्मीर गए 131 मजदूरों को वापस पश्चिम बंगाल लाया जाएगा। वह मुर्शिदाबाद, दिनाजपुर और माल्दा से हैं।' सूत्रों के अनुासर सरकार ने मजदूरों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दो अधिकारी पहले ही कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें ट्रेन के जरिए लाया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि सरकार पुलिस अधिकारियों को कश्मीर भेजने की योजना बना रही है ताकि बंगाल में अपने घर लौटने के इच्छुक ज्यादातर श्रमिकों के लिए उचित व्यवस्था की जा सके। सेब के बागानों में काम करने वाले मजदूरों को कुलगाम स्थित किराए के घर से बाहर आने के लिए कहा गया। इसके बाद उन्हें पा के क्षेत्र में ले जाकर गोली मार दी गई।

कोलकाता: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद गुरुदास दासगुप्ता का गुरुवार को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी। दासगुप्ता 83 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और बेटी हैं। दासगुप्ता पिछले कुछ महीने से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। पश्चिम बंगाल में भाकपा के सचिव स्वपन बनर्जी ने यह जानकारी दी। बनर्जी ने कहा, “कोलकाता स्थित अपने निवास पर सुबह छह बजे दासगुप्ता का निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित थे। खराब स्वास्थ्य के कारण उन्होंने पार्टी के सभी पद छोड़ दिए थे लेकिन वे भाकपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य थे।”

दासगुप्ता को 1985 में राज्य सभा के लिए चुना गया था। वे 2004 में पांसकुड़ा और 2009 में घाटल सीट से लोकसभा सदस्य थे। दासगुप्ता का राजनीति में पदार्पण पचास व साठ के दशक में एक छात्र नेता के रूप में हुआ था। सन 1964 में भाकपा से टूट कर भाकपा (मार्क्सवादी) बनने के बाद दासगुप्ता ने भाकपा में ही रहने का फैसला किया था।

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस और राजभवन के बीच चल रहे वाकयुद्ध के बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ रविवार को काली पूजा में शामिल होने के लिए अपनी पत्नी के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पहुंचे और वहां करीब दो घंटे तक रहे। ममता ने घर से बाहर आकर धनखड़ और उनकी पत्नी का अभिवादन किया और उन्हें अपने साथ आवास के भीतर ले गईं। मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों सौहार्दपूर्ण ढंग से बातचीत करते हुए दिखाई दिए।

धनखड़ ने कहा, ‘‘मैं यहां आकर खुश हूं। कई लोगों से मुलाकात हुई। मैंने वो गीत सुने जो मुख्यमंत्री ने लिखे हैं। मैंने उनसे आग्रह किया कि वह मुझे अपने गीतों का सीडी दें।’’ कुर्ता-पायजामा और जैकेट पहने राज्यपाल ने मौके पर मौजूद राज्य सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों और तृणमूल नेताओं से भी बातचीत की। ममता के भतीजे एवं तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी ने धनखड़ के साथ गर्मजोशी दिखाई। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल और उनकी पत्नी सुदेश धनखड़ को काली पूजा के मौके पर अपने आवास पर आमंत्रित किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख