कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले चरण के दूसरे हिस्से के मतदान के तहत तीन जिलों की 31 सीटों के लिए आज 79.56 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली है। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने बताया कि पश्चिम मिदनापुर में 84.71 प्रतिशत, बांकुड़ा में 78.87 प्रतिशत और वर्धमान में 75.12 प्रतिशत मतदान हुआ। औसत मतदान 79.56 प्रतिशत दर्ज किया गया । बड़ी संख्या में मतदाता सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों के बाहर पंक्तिबद्ध खड़े देखे गये ताकि वे दिन की गर्मी से बच सकंे। वर्धमान की जमुरिया विधानसभा सीट के मतदान केंद्रों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की खबरंे हैं । इसी विधानसभा क्षेत्र में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माकपा के एक चुनाव एजेंट को कथित रूप से पीटा और उसे मतदान केंद्र में जाने से रोक दिया। इस दौरान माकपा का चुनाव एजेंट घायल हो गया।
तृणमूल कांग्रेस ने आरोपांे से इनकार किया है। पुलिस को जमुरिया में एक मतदान केंद्र के पास दो बैग मिले जिनमें बम थे। पश्चिम मिदनापुर जिले के नारायणगढ़ में तृणमूल कांग्रेस और माकपा के बीच संघर्ष हुआ जहां माकपा के राज्य सचिव और विधानसभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्रा का सत्तारूढ़ पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया। वह यहां से किस्मत आजमा रहे हैं।