ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीएए के कार्यान्वयन को कोई नहीं रोक सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह देश का कानून है। गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर इस मुद्दे पर लोगों को गुमराह करने का आरोप भी लगाया है। अमित शाह ने ये बातें नेशनल लाइब्रेरी में राज्य भाजपा ईकाई के सोशल मीडिया और आईटी विंग के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही हैं। शाह ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 लोकसभा सीटों में से 35 से अधिक सीटें हासिल करेगी। 2019 के चुनावों में बीजेपी ने कुल 18 सीटें हासिल की थीं।

बता दें कि बंगाल भाजपा मीडिया सेल ने बंद कमरे में आयोजित कार्यक्रम में अमित शाह के भाषण के संकेतों की एक सूची साझा की। बाद में शाम को इसने शाह के भाषण की कुछ वीडियो क्लिप भी साझा कीं। उन्होंने पार्टी कार्यक्रम में कहा कि हमें अगले विधानसभा चुनाव के बाद पश्चिम बंगाल में भाजपा सरकार बनाने के लिए काम करना है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि विश्वभारती को निरंकुश तरीके से नहीं चलाया जाना चाहिए। बनर्जी ने कोलकाता से बीरभूम जिले में स्थित शांतिनिकेतन में पौष मेले का ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया। यह विरासत मेला तीन साल के अंतराल के बाद आयोजित किया जा रहा है। पहले दो साल मेला कोविड-19 महामारी के कारण आयोजित नहीं किया गया था, जबकि तीसरे साल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने बुनियादी ढांचागत समस्याओं के कारण इसका आयोजन नहीं किया।

ममता बनर्जी ने कहा, ‘‘हम किसी को भी रवींद्रनाथ टैगोर से जुड़े इस स्थान को दूषित करने की इजाजत नहीं देंगे। विश्वभारती को निरंकुश तरीके से नहीं चलाया जाना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी और आश्रमवासी को समान सम्मान दिया जाना चाहिए।''

बनर्जी की टिप्पणियां पूर्व कुलपति बिद्युत चक्रवर्ती के विवादों से भरे कार्यकाल की ओर संकेत करती प्रतीत लगीं।

कोलकाता: लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने विपक्ष का चेहरा कौन होगा? इस सवाल पर नए सिरे से बहस छिड़ गई है। इस बीच पीएम फेस के लिए कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का नाम लेकर टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चौंका दिया। हैरान करने वाली बात ये भी रही कि इस प्रस्ताव का दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया।

नीतीश कुमार की नाराज़गी की खबर हमें नहीं है: ममता

इस दावे की खुद ममता बनर्जी ने पुष्टि की है. उन्होंने बुधवार (20 दिसंबर) को कहा, ''मैंने इंडिया गठबंधन की बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम का प्रस्ताव पीएम फेस के लिए रखा था। अरविंद केजरीवाल ने इसका समर्थन किया। हर लोग हमसे कहता है कि एक चेहरा तो चाहिए। लोग पूछते हैं कि तुम्हारा फेस कौन है? इसके लिए हमने प्रस्ताव रखा। खड़गे जी अगर होते हैं तो ठीक है।''

नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य की लंबित केंद्रीय निधि पर चर्चा करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और बकाया राशि जारी करने की मांग की। प्रदेश के बकाया भुगतान को लेकर केंद्र सरकार और पश्चिम बंगाल के बीच चल रहे तनाव के बीच सूबे की मुखिया ममता बनर्जी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

पीएम ने संयुक्त बैठक का दिया आश्वासन

मुलाकात के दौरान सीएम बनर्जी ने पीएम मोदी से मनरेगा जैसी विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत मिलने वाली धनराशि को जारी करने की मांग की। संसद परिसर में पीएम मोदी से मुलाकात के बाद उन्होंने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बैठक की जानकारी दी। ममता बनर्जी ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने प्रस्ताव दिया कि राज्य और केंद्र के अधिकारी एक साथ बैठ सकते हैं और मुद्दों को सुलझा सकते हैं। ममता ने कहा कि 155 केंद्रीय टीमें पहले ही पश्चिम बंगाल का दौरा कर चुकी हैं। इन टीमों के समक्ष राज्य सरकार ने केंद्र द्वारा उठाए गए मुद्दों पर पहले ही स्पष्टीकरण दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख