ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

कोलकाताः कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पश्चिम बंगाल में एंट्री कर चुकी है। अपनी एंट्री के साथ ही राहुल गांधी ने ये मैसेज दे दिया है कि वो यहां इंडिया गठबंधन के अपने सहयोगी दल तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को चुनौती देने के लिए नहीं बल्कि उनके साथ खड़े होने के लिए आए हैं। बंगाल में आने के बाद राहुल गांधी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम आपकी बात सुनने आए हैं।‘ इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश में अन्याय हो रहा है, इसलिए हमने अपनी यात्रा में न्याय शब्द जोड़ा है। इसी दौरान उन्होंने इशारों.इशारों में संदेश देते हुए कहा कि इस अन्याय के खिलाफ इंडिया गठबंधन एक साथ लड़ने जा रहा है।

टीएमसी ने दिखाए पोस्‍टर- यहां दीदी ही काफी

पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के तले जुड़े कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी का स्वागत हरगिज उस अंदाज में नहीं हुआ, जैसा उन्होंने सोचा होगा। राहुल की यात्रा के बंगाल में प्रवेश करने के बाद कूच बिहार में तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने काफिले को पोस्टर दिखाए, जिसमें लिखा था बंगाल में दीदी काफी हैं।

कोलकाताः राहुल गांधी की असम में जारी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ के 25 जनवरी को बशीरहाट के जरिए पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना है। दो दिन 26-27 जनवरी को विश्राम करने के बाद यात्रा 29 जनवरी को बिहार पहुंचने से पहले जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर और दार्जीलिंग से गुजरेगी। यह मालदा के जरिए 31 जनवरी को पश्चिम बंगाल में पुनः प्रवेश करेगी और मुर्शिदाबाद से गुजरेगी। मालदा और मुर्शिदाबाद दोनों ही कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं। एक फरवरी को यात्रा राज्य से प्रस्थान करेगी।

ममता बनर्जी के बिना "इंडिया" गठबंधन की कल्पना नहीं: कांग्रेस 

ममता बनर्जी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी के बिना विपक्षी गठबंधन "इंडिया" की कल्पना नहीं की जा सकती।‘ उन्होंने आगे कहा, आपने ममता बनर्जी का पूरा बयान नहीं पढ़ा है, पूरा बयान है कि हम बीजेपी को हराना चाहते हैं और बीजेपी को हराने के लिए कोई कदम पीछे नहीं लेंगे।

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आगामी लोकसभा चुनाव से पहले आईएनडी गठबंधन को करारा झटका लगा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एलान कर दिया कि टीएमसी भले ही विपक्षी गठबंधन का हिस्सा है, लेकिन आगामी लोकसभा चुनाव में राज्य में पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी।

पिछले कुछ दिनों से बंगाल में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और टीएमसी के बीच बातचीत चल रही थी। अंत में बातचीत का कोई समाधान न निलकने के बाद बंगाल में ममता ने 'एकला चलो रे' की घोषणा कर दी है।

आईएनडीआईए पश्चिम बंगाल में एक गठबंधन की तरह लड़ेगा

ममता बनर्जी के इस फैसले से विपक्षी गठबंधन में खलबली मच गई है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आज संवाददाता सम्मलेन को संबोधित करते हुए कहा कि ममता बनर्जी के बिना गठबंधन की कल्पना नहीं। रास्ते में स्पीड ब्रेकर आते हैं। खड़गे ने सभी दलों से बात की है और बातचीत की है। टीएमसी के बिना आईएनडीआईए (इंडिया) की कल्पना नहीं।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी राज्य में अकेले ही चुनाव लड़ेगी। ममता ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का कोई संबंध नहीं है। ममता बनर्जी ने बुधवार को एलान किया कि तृणमूल कांग्रेस बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। चुनाव के रिजल्ट आने के बाद ही कांग्रेस के साथ गठबंधन पर विचार करेगी।

बता दें कि दोनों ही दल इंडिया गठबंधन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। पिछले काफी दिनों से बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर खींचतान चल रही थी। दोनों दलों के गठबंधन को लेकर राज्य कांग्रेस के नेताओं की भी आमराय नहीं थी। अब ममता ने कह दिया है कि कांग्रेस के साथ कोई संबंध नहीं है।

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरा कांग्रेस के साथ कोई संबंध नहीं है...हम अकेले लड़ेंगे। चुनाव के बाद समझौते के बारे में अखिल भारतीय स्तर पर फैसला करेंगे।‘ ममता ने राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा‘ पर भी निशाना साधा। ममता ने कहा, ‘वे मेरे राज्य में आ रहे हैं... उनमें मुझे सूचित करने का शिष्टाचार नहीं था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख