ताज़ा खबरें
मुर्शिदाबाद हिंसा:पुलिस की मदद के लिए बीएसएफ की 5 कंपनियां तैनात
बंगाल: मुर्शिदाबाद हिंसा में तीन की मौत, 110 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

नई दिल्ली: घूस लेकर संसद में सवाल पूछने के आरोपों में संसद की सदस्यता से बर्खास्त की गई तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग से केंद्रीय एजेंसी की शिकायत की है। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में कृष्णनगर से तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार मोइत्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने अपने ठिकाने पर सीबीआई द्वारा की गई छापेमारी को गैर कानूनी बताया है।

महुआ मोइत्रा ने लिखा चुनाव आयोग को पत्र

इसके साथ ही महुआ मोइत्रा ने सीबीआई पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। टीएमसी नेता मोइत्रा ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि सीबीआई उन्हें "परेशान" कर रही है और "उनके चुनाव प्रचार में बाधा उत्पन्न करने के प्रयास कर रही है।

'सीबीआई का मकसद है परेशान करना'

दरअसल, सीबीआई ने रविवार (23 मार्च) को अलीपुर सहित महुआ मोइत्रा के संसदीय क्षेत्र कृष्णानगर के चार ठिकानों पर छापेमारी की थी।

कोलकाता: संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा के यहां सीबीआई की छापेमारी हुई है। सीबीआई, महुआ के कोलकाता समेत कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लोकसभा ने पिछले साल दिसंबर में ‘अनैतिक आचरण' के लिए मोइत्रा को निष्कासित कर दिया था। पूर्व सांसद ने अपने निष्कासन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है और वह आम चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा सीट से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में फिर से मैदान में होंगी।

भ्रष्टाचार रोधी संस्था लोकपाल के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ बृहस्पतिवार को एफआईआर दर्ज की थी।

लोकपाल ने मोइत्रा के खिलाफ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लगाए गए आरोपों पर सीबीआई की प्रारंभिक जांच के निष्कर्ष मिलने के बाद एजेंसी को निर्देश जारी किए हैं। लोकपाल ने सीबीआई को इस मामले में मोइत्रा के खिलाफ शिकायतों के सभी पहलुओं की जांच के बाद छह महीने में निष्कर्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सिर पर गंभीर चोट लगी है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ममता बनर्जी को चोट लगने की जानकारी दी गई है। टीएमसी ने लिखा, हमारी चेयरपर्सन ममता बनर्जी को गंभीर चोट आई है। उनके लिए प्रार्थना कीजिए। टीएमसी ने ममता बनर्जी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें उनके माथे पर चोट नजर आ रही है. उनके सिर से खून निकलता भी दिख रहा है।

ममता बनर्जी को चोट कैसे लगी, अभी ये वजह सामने नहीं आई है। टीएमसी ने भी अपने ट्वीट में ये जानकारी नहीं दी है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ममता को यह चोट उनके घर पर ही लगी है। ममता को चोट लगने की खबर मिलने के बाद उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी घर पहुंचे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। ममता बनर्जी को राज्य सरकार द्वारा संचालित एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने लोकसभा चुनाव से पहले सोमवार को सीएए, एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया। मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि अगर नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लोगों के साथ भेदभाव करता है तो वह इसका विरोध करेंगी।

पहले मुझे नियमों को देखने दीजिए: सीएम

उन्होंने कहा , "सीएए, एनआरसी बंगाल और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए संवेदनशील है। साथ ही ममता ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले हम अशांति नहीं चाहते।"

सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि एनआरसी और सीएए के नाम पर लोगों को डिटेंशन कैंप में भेजा जाएगा तो वो विरोध करेंगी। सीएए नियमों को अधिसूचित किए जाने की अटकलों पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "लोगों के साथ भेदभाव करने वाली किसी भी चीज का विरोध करेंगे।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख