ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: राज्य के कुछ हिस्सों में पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन और पार्टी की आंतरिक लड़ाई की गाज मंगलवार को राज्य के तीन मंत्रियों और उत्तर दमदम नगरपालिका के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पर गिर गयी। अन्य पिछड़ा वर्ग मामलों के मंत्री चूड़ामणि महतो, आदिवासी विकास मामलों के मंत्री जेम्स कुजुर व अवनी जोआरदार (कोई विभाग नहीं) को मंत्री पद से हटा दिया गया है।

वहीं, उत्तर दमदम नगरपालिका के चेयरमैन कल्याण कर और वाइस चेयरमैन शेख नजुमुद्दीन को हटाकर सुबोध चक्रवर्ती को चेयरमैन और लोपामुद्रा दत्ता चौधरी को वाइस चेयरपर्सन बनाया गया है। सुबोध चक्रवर्ती पहले नगरपालिका में ही सीआइसी के पद पर थे। लोपामुद्रा 32 नंबर वार्ड की पार्षद हैं। नगरपालिका में यह फेरबदल पार्टी में आंतरिक विवाद की वजह से हुआ है।

सूत्रों के अनुसार, चूड़ामणि महतो व जेम्स कुजुर ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंप दिया है। गौरतलब है कि चूड़ामणि महतो झाड़ग्राम जिले से हैं तथा पिछड़े वर्ग के नेता माने जाते हैं।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। उत्तर बंगाल में पुलिस महानिरीक्षक (यातायात) जावेद शमीम को कोलकाता पुलिस में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त - द्वितीय बनाया गया है। गृह विभाग की ओर से जारी एक अधिसूचना के हवाले से राज्य सचिवालय के एक अधिकारी ने बताया कि शमीम के अलावा 12 अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है।

शमीम की नई तैनाती के साथ ही मौजूदा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त-द्वितीय के पद पर तैनात डॉ. आर शिवकुमार राज्य पुलिस में महानिरीक्षक (मुख्यालय)- द्वितीय का पदभार संभालेंगे। इसी तरह , पूर्वी वर्धमान के पुलिस अधीक्षक कुणाल अग्रवाल को बीरभूम का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। नदिया के पुलिस अधीक्षक संतोष पांडेय को कोलकाता पुलिस में उपायुक्त (साइबर अपराध) बनाया गया है।

कोलकाता: राष्ट्रीय स्वयंसेक संघ (आरएसएस) के नागपुर में होने वाले संघ शिक्षा वर्ग (तृतीय वर्ष) कायक्रम में जाने को लेकर पहली बार पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अपनी चुप्पी तोड़ी। दरअसल, पूर्व राष्ट्रपति के हवाले से एक बांग्ला भाषी लोकप्रिय अखबार ने दावा किया है कि मुखर्जी ने नागपुर जाने के सवाल पर कहा कि वे नागपुर के कार्यक्रम में ही कई सवालों का जवाब देंगे। बंगाली अखबार को दिए एक इंटरव्यू में प्रणव मुखर्जी ने कहा, जो कुछ भी मुझे कहना है, मैं नागपुर में कहूंगा। मुझे कई पत्र आए और कई लोगों ने फोन किया, लेकिन मैंने किसी का जवाब नहीं दिया है।

बता दें कि जय राम रमेश और सीके जाफर शरीफ जैसे कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर कार्यक्रम में जाने के फैसले पर फिर से विचार करने को कहा है। जयराम रमेश ने बताया कि उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति को लिखा कि उन जैसे विद्वान और सेक्युलर व्यक्ति को आरएसएस के साथ किसी तरह की नजदीकी नहीं दिखानी चाहिए। आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का देश के सेकुलर माहौल पर बहुत गलत असर पड़ेगा। वहीं केरल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रमेश चेन्नीथाला ने कहा कि आरएसएस के कार्यक्रम में जाने का पूर्व राष्ट्रपति का फैसला सेक्युलर विचारधारा के लोगों के लिए झटके की तरह है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव खत्म होने के एक सप्ताह बाद भी प्रदेश में हिंसा जारी है। शुक्रवार (1 जून) को बलरामपुर, पुरुलिया में भाजपा कार्यकर्ता त्रिलोचन की हत्या का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि भाजपा के एक और कार्यकर्ता दुलाल महतो की हत्या का मामला सामने आया है। दुलाल महतो की हत्या मामले पर राजनीति भी गर्मा गई है, भाजपा ने टीएमसी पर दुलाल की हत्या का आरोप लगाया। भाजपा की ओर से कहा गया है कि दुलाल की हत्या एक साजिश है, जिसे प्लानिंग के तहत अंजाम दिया गया है।

दुलाल कुमार महतो शुक्रवार (1 जून) देर शाम से गायब थे। दुलाल कुमार महतो की मोटर साइकिल कुछ लोगों को तलाब के पास मिली थी, जिसके बाद उनके परिवारवालों ने पुलिस को सूचना दी थी। मामले की जानकारी मिलने के बाद तलाश में जुटी पुलिस ने आशंका जताई थी कि उनका अपहरण हुआ है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख