ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से टक्कर लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक और चाल चली है। उन्होंने इतिहास बनाते हुए राज्य सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है। दरअसल, यह पद केवल केन्द्र में हुआ करता था लेकिन ममता बनर्जी देश की पहली ऐसी मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने प्रदेश की सुरक्षा के लिए अलग से राज्य सुरक्षा सलाहकार का पद शृजित किया है।

गौरतलब है कि देश में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का पद कोई नया नहीं है. 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अजीत डोभाल को एनएसए जैसे महत्वपूण्र पद पर नियुक्त किया था। एनएसए की ही तर्ज पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश में पहली बार राज्य सुरक्षा सलाहकार(एसएसए) का एक पद बनाया है। यह पद और उसपर नियुक्ति पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक ममता ने पुलिस महानिरीक्षक सुरजीत कर पुकारायस्थ को एसएसए के रूप में नियुक्त किया है और उन्हें सुरक्षा और प्रवर्तन जैसी महत्वपूर्ण एजेंसियों पर निगरानी जैसे अधिकारों से लैस किया है।

शांतिनिकेतन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि भारत और बांग्लादेश सहयोग एवं आपसी समझ से जुड़े दो अलग देश हैं। मोदी ने विश्व भारती विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और विश्वविद्यालय की कुलपति सबुज काली सेन के साथ मंच साझा किया।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘भारत और बांग्लादेश दो अलग देश हैं जो सहयोग एवं आपसी समझ से जुड़े हैं, चाहे उनकी संस्कृति हो या लोकनीति , दोनों देशों के लोग एक दूसरे से बहुत कुछ सीख सकते हैं।’’ मोदी ने कहा कि बांग्लादेश भवन इसका एक उदाहरण है। केंद्रीय विश्वविद्यायल के आर्चाय मोदी ने शेख हसीना के साथ बांग्लादेश भवन का उद्घाटन किया, जो ‘‘भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है।’’ इस परिसर में भवन का निर्माण बांग्लोदश ने किया है।

कोलकाता: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने शुक्रवार को शांतिनिकेतन में अपने भारतीय समकक्षीय नरेन्द्र मोदी की मौजूदी में कहा कि म्यांमार पर जरूर दबाव बनाया जाना चाहिए ताकि म्यांमार सरकार रोहिंग्या लोगों को वापस अपने यहां ले।

भारत और बांग्लादेश के बीच सांस्कृतिक केन्द्र बने बांग्लादेश भवन का उद्घाटन करते हुए शेख हसीना ने कहा- “बांग्लादेश में 11 लाख रोहिंग्या शरणार्थी हैं। हमने उन्हें मानवीयता के आधार पर प्रश्रय दिया है। हम चाहते हैं कि वह अपनी धरती पर दोबारा वापस लौटें। हम सभी से यह अपील करते हैं कि म्यांमार सरकार पर वह दबाव बनाएं ताकि वे उन्हें अपने यहां पर वापस लें।”

अपने भाषण के दौरान भावुक हुईं शेख हसीना ने कहा- जब बांग्लादेश की तरफ से प्रश्रय देने पर सवाल उठाया गया, हमने यह कहा कि अगर 16 करोड़ को हम भोजन दे सकते हैं तो फिर कुछ लाख लोगों को भी खिला सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपना खाना उनके साथ साझा करेंगे।

कोलकाता: पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ तृणमूल कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने बुधवार को कहा कि जिस तरह से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े हैं उससे आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है। केंद्र सरकार की ओर से अार्थिक नीति की दुहाई देते हुए इसे बाजार के हवाले कर दिया गया था, लेकिन अब लग रहा है कि सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं हैं।

उन्होंने कहा कि अगर बाजार अर्थनीति की बात मानें तो जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल का दाम कम हो रहा था तो हमें भी कम दाम पर यह मिलना चाहिए था, जो नहीं हुआ। इसके खिलाफ 25 मई को तृणमूल कांग्रेस की ओर से राजा सुबोध मल्लिक स्क्वायर से एक जुलूस निकाला जायेगा, जो पार्क स्ट्रीट तक जायेगा। शनिवार और रविवार को सभी जिलों में जुलूस निकाला जायेगा।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख