ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने प्रदेश में 'जंगलराज-2' के भाजपा नीत एनडीए के आरोप का बचाव करते हुए दावा किया कि यहां की धर्मनिरपेक्ष महागठबंधन सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से बेहतर काम कर रही है। पटना में रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए एनडीए के 'जंगलराज-2' की टिप्पणी पर व्यंग्यात्मक लहजे में तेजस्वी ने दावा किया कि अगर हम केंद्र की मोदी सरकार से तुलना करें तो बिहार में 'जंगलराज-2' के दौरान तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। तेजस्वी ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के उस दावे पर भी निशाना साधा, जिसमें गडकरी ने कहा था कि एनएचएआई देश में प्रतिदिन 75 किलोमीटर सड़क का निर्माण कर रही है। तेजस्वी ने कहा कि NHAI ने वर्ष 2015-16 में बिहार में मात्र 60 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया, जबकि इस अवधि में लोक निर्माण विभाग ने 1,500 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया। पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी ने अपने विभाग के बारे में कहा कि बिहार सरकार की एजेंसी ने जहां 750 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास रखा, वहीं एनएचएआई ने मात्र 20 किलोमीटर का शिलान्यास किया है।

उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार ने पिछले विधानसभा चुनाव में जो वादे किए थे, उनमें से पूर्ण शराबबंदी, छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए चार लाख रुपये का ऋण, नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत आरक्षण देने और विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में मुफ्त वाईफाई सुविधा उपलब्ध करा दी है। तेजस्वी ने एनडीए नेताओं पर सिर्फ प्रवचन देने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया, जबकि हमारी सरकार ने मात्र छह महीने में उपलब्धि हासिल करना शुरू कर दिया है। यह महज शुरुआत है तथा हम अपने वादों को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख