गया: व्यवसायी पुत्र आदित्य सचदेव की हत्या मामले में जदयू एमएलसी मनोरमा देवी के पति बिंदी यादव और उनके बॉडीगार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि हत्या का आरोपित बिंदी यादव का पुत्र रॉकी घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। रविवार को पूरे दिन एमएलसी मनोरमा देवी के पुत्र रॉकी की तलाश होती रही। एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि एमएलसी के बॉडीगार्ड राजेश कुमार से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। बॉडीगार्ड के अनुसार एमएलसी मनोरमा देवी के बेटे रॉकी ने ही गोली चलायी थी, जो स्विफ्ट डिजायर की पिछली सीट पर बैठे आदित्य सचदेव को लग गई। इधर घटना के विरोध में एनएच 83 पर स्वाजपुरी रोड में दिनभर जाम लगा रहा। शव के अंतिम क्रियाक्रम के लिए सवा चार बजे निकलने के बाद ही जाम खुला। व्यवसायी पुत्र की हत्या ने राजनीति रंग लेना शुरू कर दिया है। सोमवार को एनडीए ने गया बंद का अह्वान किया है। चैबर ऑफ कॉमर्स के साथ विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल ने भी बंद का समर्थन किया है। बिंदी यादव ने अपने बेटे को निर्दोष बताते हुए कहा कि कहासुनी में गोली चली होगी।
इधर एसएसपी ने बताया कि आदित्य के शरीर से मिली गोली की एफएसएल से जांच करायी जा रही है। इससे पता चल सकेगा की गोली रॉकी के पास रहे पिस्टल से चलायी गई थी या बॉडीगार्ड के पिस्टल से। उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपित रॉकी की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में टीम संबंधित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसएसपी ने बताया कि जिस पिस्टल से गोली चलायी गई, वह बरामद नहीं हुई है। एसएसपी ने बताया कि लैंड रोवर कार पर घटना के वक्त मौजूद बॉडीगार्ड रॉकी के साथ क्यों था। इसकी छानबीन की जा रही है। बॉडीगार्ड राजेश कुमार एमएलसी मनोरमा देवी की सुरक्षा के लिए था। पुलिस एमएलसी की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है। इस मामले में अगर कहीं से भी एमएलसी दोषी पाये जाते हैं, तो उनके खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करेगी। मालूम हो कि शनिवार की देर शाम करीब आठ बजे पांच दोस्तों के साथ बोधगया से लौटने के दौरान पीछे से आ रही लैंड रोवर कार पर सवार एमएलसी के बेटे रॉकी ने गोली चलायी, जो आदित्य को लग गई। और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।