ताज़ा खबरें
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

गोपालगंज: यहाँ शराब पीने के बाद तीन और लोगों की मौत हो गई। इस तरह मरने वालों की कुल संख्या 17 हो गई है। इनमें पीएमसीएच में इलाज के लिए पहुंचे दो लोग शामिल हैं। इधर, इस मामले में जिला प्रशासन ने मान लिया है कि 17 लोगों की मौत शराब या शराब जैसा जहरीला पेय पीने से हुई है। साथ ही नगर थाने के इंस्पेक्टर बीपी आलोक समेत 25 पुलिसकर्मियों को गुरुवार को सस्पेंड कर दिया गया है। पीएमसीएच में मरने वालों में मो. नासिर आलम (25 वर्ष) व मुन्ना कुमार (28 वर्ष) हैं। बुधवार शाम सवा छह बजे छह लोगों को पीएमसीएच इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था। उनमें शामिल इन दोनों की मौत उसी रात हो गई थी। मो. नासिर रिक्शा चलाता था। मुन्ना ठेले पर मिठाई बेचता था। मो. नासिर के भाई मो. जब्बार आलम ने बताया कि उसके भाई की मौत शराब पीने से हुई है। मुन्ना के परिजनों ने भी यही बात कही है। इसके अलावा गोपालगंज के हरखुआ मुहल्ले के बतीश महतो की भी मौत गुरुवार को हुई। पुलिस की छापेमारी के बाद गिरफ्तार छह लोगों सहित कुल 14 लोगों पर अवैध ढंग से शराब बनाने, बेचने के आरोप में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसमें इन लोगों को 17 लोगों की मौत का जिम्मेवार बताया गया है। प्रशासन इस टोले पर सामूहिक जुर्माना या उससे भी बड़ी सजा पर विचार कर रहा है। डीएम ने बताया कि इस कांड से जुड़े अफसरों को भी चिह्न्ति किया जा रहा है। उन पर जल्द ही दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

मालूम हो कि 15 और 16 अगस्त को गोपालगंज शहर के खजुरबानी इलाके में लोगों ने शराब पी थी जिसके बाद एक-एक कर सबकी तबीयत खराब हो गई थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख