ताज़ा खबरें
आजम खान को तीन मामलों में मिली जमानत, लेकिन अभी जेल में रहेंगे
बिहार विधानसभा चुनाव: तेजस्वी यादव के नेतृत्व में लड़ेगा महागठबंधन
बंगाल में दिसंबर तक काम कर सकेंगे शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत
ऐसे लोकतंत्र की कल्पना नहीं की थी, जहां जज कानून बनाएंगे: धनखड़
सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ कानून पर सरकार को दिया सात दिन का वक्त

गोपालगंज: बिहार के गोपालकंज में संदिग्ध हालात में 13 लोगों की मौत हो गई है। घटना नगर थाना के हरखुआ स्थित खजूर वारी की है। गांव में 15 अगस्त की शाम शराब पीने से इन लोगों की तबीयत बिगड़ गई थी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि मौत जहरीली शराब पीने की वजह से हुई है। स्थानीय लोगों की माने तो ये मौतें जहरीली शराब पीने से हुई है। दूसरी ओर प्रशासन इसे बीमारी से हुई मौतें बताने में जुटा है। इस मामले पर गोपालगंज के एसपी रविरंजन ने कहा कि जहरीली शराब से मौत नहीं हुई है। हालांकि, हम जांच में जुटे हैं। जानकारी के मुताबिक, सभी ने 15 अगस्त की शाम में शराब पी थी। मंगलवार देर रात इन लोगों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में सभी बीमार लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। सभी को पहले पेट दर्द हुआ और उसके बाद उल्टी होने लगी। इसके बाद सबकी हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते 13 लोगों की मौत हो गई।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख