ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: भारतीय प्रौद्यागिकी संस्थान (आईआईटी) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए चर्चित संस्थान सुपर 30 ने इस वर्ष आईआईटी संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) में एक बार फिर परचम लहराया है। इस वर्ष इस संस्थान के 26 बच्चों ने सफलता पाई है। रविवार को जेईई परिणाम घोषित होने के बाद सुपर 30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार ने कहा है कि अब सुपर 30 का आकार और भी बड़ा किया जाएगा। नतीजों के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए आनंद कुमार ने कहा कि यह बच्चों की निरंतर मेहनत का नतीजा है कि उन्होंने आईआईटी प्रवेश में सफलता हासिल की है।

उन्होंने कहा, सफल छात्रों में शामिल बच्चे समाज के उस अंतिम पायदन पर खड़े थे, जहां विकास और चमकदमक की पहुंच नहीं है। घोर अभाव और पिछड़ेपन में रहे इन बच्चों की सफलता बेहद महत्वपूर्ण और रोमांचित करने वाली है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब सुपर 30 के आकार को बड़ा किया जाए। उन्होंने कहा कि वे देश के अलग-अलग हिस्सों में इसके लिए जल्दी ही एक जांच परीक्षा आयोजित करेंगे, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाएगी।

पटना: लालू यादव के परिवार में फूट की खबरों को लेकर उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अब सफाई दी है। तेज प्रताप यादव ने कहा है कि, मुझे मेरे भाई तेजस्वी और पिता लालू यादव से कोई शिकायत या दिक्कत नहीं लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता साजिश कर रहे हैं और मेरी बातें नहीं सुनते। तेजप्रताप ने पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमएलसी रामचंद्र पूर्वे पर निशाना साधते हुए कहा, 'एमएलसी बनने के बाद यह पद उनके सिर पर चढ़ गया है। पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं की बात वो नहीं सुनते और लोगों को भी मुझसे मिलने नहीं देते।'

इससे पहले कांग्रेस नेता सदानंद सिंह ने कहा, 'तेजप्रताप ने ट्वीट में कुछ भी गलत नहीं कहा। भाई के लिए राजनीति कर रहे हैं वह। कुछ परेशानी हुई होगी। दोनों भाई के बीच अटूट संबंध हैं।' कांग्रेस नेता ने कहा कि तेजप्रताप के आरोपों को लालू प्रसाद और तेजस्वी देखेंगे।

ज्ञात हो कि तेजस्वी यादव ने शनिवार को कहा कि पार्टी के ही कुछ लोग पार्टी में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं, वे भाई से भाई को लड़वाने की कोशिश कर रहे हैं। तेजप्रताप ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'पार्टी में कुछ असामाजिक तत्व आ गए हैं, जो पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

पटना: बिहार के 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा चुके हैं और हर बार की तरह एक बार फिर से बोर्ड विवादों में घिर रहा है। इस बार का विवाद टॉपर्स को लेकर नहीं बल्कि परीक्षार्थियों को दिए गए अंक में गड़बड़ी को लेकर हो रहा है। मीड़िया की खबरों के मुताबिक, एक छात्र ने दावा किया है कि उसने आईआईटी मेन्स की परीक्षा पास की है लेकिन बोर्ड ने उसे फिजिक्स में सिर्फ 1 और केमिस्ट्री में 2 अंक दिया है। वहीं एक अन्य छात्र को अंग्रेजी के पेपर में 50 में से 68 अंक और फिजिक्स थ्योरी में 35 में से 38 अंक मिले हैं।

परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को देखते हुए शनिवार को पटना में बीएसईबी कार्यालय और इंटर काउंसिल कार्यालय के बाहर सैकड़ों छात्रों ने हंगामा किया। वहीं बोर्ड ने परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की खबरों पर दो टूक जवाब देते हुए छात्रों से 10 से 16 जून तक आवेदन देने को कहा है। बोर्ड का कहना है कि जिन छात्रों के अंक पत्र में गड़बड़ी है वे 16 जून तक बोर्ड के वेबसाइट पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिन छात्रों को कम अंक आने की शिकायत है वे छात्र 9 जून से 16 जून तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पटना: बिहार में शराब पर बैन लगाने के बाद अब नीतीश सरकार खैनी पर बैन लगाने की तैयारी कर रही है। राज्य में नशाबंदी के लिए उठाए जाने वाले इस कदम के लिए केंद्र को पत्र लिखकर खैनी को खाद्य सुरक्षा कानून-2006 के अंतर्गत लाने के लिए सिफारिश की गई है। अगर नीतीश सरकार की इस बात को मान लिया जाता है तो बिहार से खैनी गायब हो जाएगी। बिहार सरकार को तंबाकू नियंत्रण के लिए मदद देने वाली संस्था ने राज्य सरकार को कहा है कि खैनी को खाद्य सामग्री की श्रेणी में लाए और बाद में फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट-2006 के तहत प्रतिबंधित कर दें।

गौर हो कि इसी कानून के तहत राज्य में गुटखा और पान मसाले पर प्रतिबंध लगाया गया है। नीतीश सरकार में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने केंद्र को इस मामले में पत्र लिखाते हुए खैनी को खाद्य उत्पाद के रूप में अधिसूचित करने का अनुरोध किया गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख