ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

पटना: बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने आगामी 20 जुलाई से 26 जुलाई तक चलने वाले बिहार विधान सभा के सत्र और बिहार विधान परिषद के मानसून सत्र के कार्यक्रम को आज मंजूरी प्रदान कर दी । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के विशेष सचिव उपेंद्र नाथ पांडेय ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने इसको स्वीकृति प्रदान कर दी ।

मंत्रिपरिषद द्वारा मंजूरी प्रदान किए जाने के बाद राज्यपाल के अनुमोदन के लिए भेजे जाने वाले बिहार विधानमंडल के इस मानसून सत्र के कार्यक्रम के अनुसार सदन की कुल पांच बैठकें होंगी। बिहार विधानमंडल के इस मानसून सत्र के दौरान 25 जुलाई को सदन में प्रथम अनुपुरक आय—व्यय विवरणी पेश किया जाएगा तथा 23 एवं 24 जुलाई को अन्य राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा ।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल सत्रह एजेंडों पर मुहर लगायी गयी। कैबिनेट की बैठक में सरकारी डॉक्टरों की रिटायरमेंट की उम्र सीमा में दो साल की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया। अब सरकारी डॉक्टर 65 की बजाय 67 साल में रिटायर होंगे। इसके साथ ही बैठक में बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र की तारीख भी तय की गयी है। मानसून सत्र इस बार 20 जुलाई से शुरू होगा जो 26 जुलाई तक चलेगा।

वहीं, नीतीश कैबिनेट ने वैशाली जिले में रैफ सेंटर बनाने का भी फैसला लिया है। साथ ही उग्रवादग्रस्त पांच जिलों 864 किमी सड़क बनाने का भी निर्णय लिया है। इसके लिए कैबिनेट ने 1228.83 करोड़ की मंजूरी दी है।

पटना: राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने इस बात का दावा किया है कि 2019 के चुनावों में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने के लिए सभी विपक्षी दल एकजुट हो रहे हैं। उन्‍होंने कहा कि यूपी में 80, बिहार में 40 और झारखंड में 14 लोकसभा सीटें हैं। पिछली बार भाजपा को इन 134 सीटों में से 116 सीटें मिली थीं। लेकिन इस बार भाजपा के नेतृत्‍व में एनडीए को यहां हार मिलेगी और हमको इन तीनों राज्‍यों से 116 सीटें मिलेंगी।

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कहा कि 'जहां तक महागठबंधन की बात है हमने बिहार में करके दिखाया, लेकिन चाचा (नीतीश कुमार) पलटी मार गए। उन्‍होंने कहा कि मोदी जी प्रधानमंत्री की गद्दी पर परमानेंट नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा कि देश के सभी लोगों ने जो पीएम मोदी पर विश्‍वास किया, लेकिन वह लगातार उठता गया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा की नीतियों की वजह से एनडीए के सहयोगी दल उससे अलग हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में हमारे पास जो भी चेहरा होगा, वो मोदी जी से अच्‍छा होगा।

पटना: बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा की कॉपियां गायब होने के बाद गोपालगंज के एसएस बालिका हाईस्कूल के प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूरे मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को बीएसईबी ने प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव को पटना कार्यालय में तलब किया था। बीएसईबी के पदाधिकारियों ने उनसे करीब दो घंटे पूछताछ की। पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर पटना पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

उधर, कॉपी गायब होने के मामले को लेकर बोर्ड के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है और कोई भी पदाधिकारी इस संबंध में बात करने को तैयार नहीं है। बता दें, बिहार बोर्ड बुधवार को रिजल्ट जारी करने वाला है। मालूम हो कि बिहार के गोपालगंज में मैट्रिक परीक्षा की करीब 33 हजार कॉपियां गायब होने की खबर है। पहले 213 बैग उत्तर पुस्तिकाएं गायब होने का मामला प्रकाश में आया और फिर ये आंकड़ा 33 हजार तक पहुंचने की खबर हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख