ताज़ा खबरें
'हाईकोर्ट के आदेश तक ट्रायल कोर्ट कोई कार्रवाई न करे': सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को हुई नीति आयोग के गवर्निंग काउंसिल की बैठक में एक बार फिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग उठाई। नीतीश ने कहा कि विशेष दर्जा मिलने से केंद्र की ओर से प्रायोजित योजनाओं में केंद्र की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी, जिससे राज्य अपने संसाधनों का उपयोग अन्य विकास कार्यों में कर सकेंगे। इसके अलावा, बिहार के मुख्यमंत्री ने नीति आयोग से 12वीं पंच वर्षीय योजना के तहत स्वीकृत 12 हजार करोड़ की राशि में शेष 1651 करोड़ रुपए की राशि जारी करने की मांग की।

गवर्निंग काउंसिल को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा यदि अंतर-राज्यीय आंकड़ों की समीक्षा की जाए तो मिलेगा कि देश के कुछ राज्य विकास के मानदंडों में राष्ट्रीय औसत से काफी नीचे हैं। ऐसे में यह तर्कसंगत आर्थिक रणनीति होगी कि ऐसे राज्यों को प्रोत्साहन देकर राष्ट्रीय औसत तक पहुंचाया जाए। हमारी विशेष राज्य की मांग इसी अवधारणा पर आधारित है। विशेष राज्य का दर्जा मिलने से केंद्रीय योजनाओं में केंद्र सरकार की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी होगी, जिससे राज्य अपने संसाधनों का उपयोग अन्य विकास कार्यों में कर सकेंगे।

पटनाः अपनी पार्टी से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा बुधवार को पटना में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शामिल हुए। शत्रुघ्न के इस कदम के बाद से उनके भावी राजनीतिक रुझान के बारे में अटकलें लगने लगी हैं। पटना में तेजस्वी यादव ने अपने निवास 5, सर्कुलर रोड पर आज इफ्तार पार्टी दी। आपको बता दें पटना में आज ऐसी ही पार्टी हज भवन में हुई जिसका आयोजन बिहार के सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने किया।

जेडीयू की इफ्तार पाटी में जहां नीतीश कुमार के अलावा एनडीए के सहयोगी रामविलास पासवान, बीजेपी नेता और बिहार के डिप्टी सीएम समेत कई नेताओं ने शिरकत की वहीं शत्रुघ्न सिन्हा की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। इफ्तार पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा के लालू यादव के दोनों बेटों तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के साथ गले मिलते दिखे। इस दौरान उन्हें मुस्लिम टोपी पहने भी देखा गया। तेजस्वी और तेज प्रताप तो पहले से ही मुस्लिम पोशाक में दिख रहे थे। लेकिन सिन्हा के उनके बीच बैठते है तेजस्वी ने शत्रुघ्न को भी टोपी पहनाई।

पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने दानापुर स्थित निर्माणाधीन मॉल की जमीन ईडी द्वारा जब्त किए जाने पर कहा कि यह ईडी की रूटीन कार्रवाई है। चलता रहेगा। हम इस कार्रवाई के खिलाफ कोर्ट जाएंगे। आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 45 करोड़ की जमीन पर निर्माणाधीन मॉल को अपने कब्जे में ले लिया। यह मामला रेलवे टेंडर घोटाले से जुड़ा है और ईडी ने ‘धन शोधन रोकथाम कानून’ के तहत कार्रवाई की है। दिल्ली से आई ईडी की टीम ने बेली रोड स्थित जिस तीन एकड़ जमीन कब्जे में ली है, उस पर बिहार के सबसे बड़े मॉल का निर्माण हो रहा था। हालांकि पिछले वर्ष से वहां निर्माण कार्य बंद है।

ईडी ने जब्ती का आदेश दिया था

ईडी ने लालू प्रसाद के परिवार से जुड़ी इस भूमि को धनशोधन रोकथाम अधिनियम (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत 8 दिसम्बर 2017 को अस्थाई तौर पर जब्त करने का आदेश जारी किया था। बीते साल जुलाई में सीबीआई ने रेलवे टेंडर घोटाले में एफआईआर दर्ज कर छापेमारी की थी।

सीवान: बिहार के सीवान मंडल कारा में बंद एक कैदी ने रविवार को दूसरे कैदी का गला काट दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जेल सूत्रों ने यहां बताया कि मंडल कारा के वार्ड संख्या 18 में बंद कैदी भरत सिंह और वार्ड संख्या 17 में बंद सद्दाम के बीच तीन दिन पूर्व किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। हालांकि, जेल प्रशासन के बीच-बचाव करने के बाद मामला शांत हो गया था।

सूत्रों ने बताया कि जेल के शौचालय के समीप आज दोपहर सद्दाम को गंभीर हालत में कैदियों ने देखा और इसकी जानकारी जेल प्रशासन को दी। इसके बाद जेल प्रशासन ने घायल कैदी को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां आरंभिक उपचार के बाद मेडिकल बोर्ड की अनुशंसा पर उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। कैदियों का कहना है कि भरत सिंह ने ही सद्दाम पर हमला किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख