ताज़ा खबरें

पटना: राजद से निलंबित नवादा विधायक राजबल्लभ प्रसाद की विधानसभा की सदस्यता समाप्त कर दी गई है। दुष्कर्म के एक मामले में न्यायालय द्वारा दोषी करार देने की तिथि 15 दिसंबर के प्रभाव से सदस्या समाप्त किए जाने की अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने बुधवार को जारी कर दी। विधानसभा अध्यक्ष के आदेश पर सचिव बटेश्वर नाथ पांडेय के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी की गई है। बिहारशरीफ के चर्चित नाबालिग रेपकांड में गत 21 दिसंबर को राजबल्लभ को सश्रम आजीवन कारावास की सजा के साथ ही 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया। छह फरवरी, 2016 को हुए दुष्कर्म की घटना में यह सजा सुनाई गई।

पटना स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश परशुराम सिंह यादव ने राजबल्लभ समेत छह दोषियों को सजा सुनाई। विशेष कोर्ट ने विधायक को नाबालिग से रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत सजा सुनाई थी।

पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के विधायक पुत्र तेजप्रताप यादव ने कहा है कि लगता है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे, यह स्टाम्प पेपर पर लिख कर देना होगा। यह बात उन्होंने राज्य के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही। बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके रिश्तों के पर तेजप्रताप यादव ने टृवीट कर कहा है कि ''लोगों के मुद्दे छोड़ कुर्सी पर बैठे अपने आकाओं के इशारे पर भाई - भाई में दरार की मनगढ़ंत कहानियां चलाने वाले चंद लोग कान खोलकर सुनलें. मेरी लड़ाई किसान, महिला और नौजवानों को ठगने वाली जनविरोधी सरकार से है और इनके खिलाफ जंग लड़ूंगा और इन्हें परास्त भी करूंगा. रोक सको तो रोक लो...''

राजद प्रमुख लालू प्रसाद को सीबीआई द्वारा फंसाये जाने के आरोपों के विरोध में एकदिवसीय धरना कार्यक्रम पार्टी कार्यालय के बाहर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तेजप्रताप यादव भी शामिल हुए। तेजप्रताप ने बताया कि लालू प्रसाद को फंसाये जाने के खिलाफ 9 जनवरी को नई दिल्ली के जंतर मंतर में होने वाले पार्टी के प्रदर्शन में शामिल होंगे।

पटना: एनडीए में सीट बंटवारे के बाद तेजस्वी यादव ने कहा बिहार की जनता को धोखा दिया जा रहा है। यहां इमरजेंसी जैसा माहौल बना दिया गया है। पटना में तेजस्वी यादव ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एनडीए चाहे जो कुछ कर लें लेकिन बिहार में उसका खाता नहीं खुल पाएगा। उन्होंने कहा आने वाले लोकसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होगी। इससे पहले जैसे ही एनडीए ने सीट बंटवारे की घोषणा हुई उसके बाद तेजस्वी ने ट्वीट करके भी निशाना साधा।

तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा एलजेपी और जेडीयू को 2 साल बाद प्रधानमंत्री मोदी से नोटबंदी पर सवाल पूछने का फ़ायदा मिला। जनादेश चोरी के बाद भी भाजपा बिहार में इतनी मज़बूत हुई कि 22 वर्तमान सांसद होने के बावजूद 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी और 2 सांसद वाले नीतीश जी भी 17 सीट पर लड़ेंगे। अब समझ जाइये एनडीए के कितने पतले हालात है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एलजेपी नेता रामविलास पासवान ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस करके सीटों के बारे में जानकारी दी।

नई दिल्ली: बिहार में एनडीए गठबंधन में खींचतान खत्म हो गई है। यहां बिहार लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियों की सीटों के लिए गणित साफ हो चुका है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के घर रविवार को जदयू, लोजपा नेताओं के साथ बैठक की गई। बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों पार्टियों में सीटों के बंटावरे को लेकर एलान किया गया। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इसका एलान करते हुए कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17 पर भाजपा, 17 पर जदयू और छह पर लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव लड़ेगी। हालांकि, किस पार्टी को कौनसी सीट दी जाएगी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। शाह ने कहा कि इस मुद्दे पर तीनों दलों के नेता एक बार फिर साथ बैठकर चर्चा करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतीश कुमार ने कहा, 'अब तय हो गया है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और किसी भी मुद्दे पर बैठकर बात करेंगे। राम विलास पासवान राज्यसभा जाएंगे। जहां भी पहले चुनाव होगा, वहीं से उन्हें राज्य सभा भेजा जाएगा। भाजपा का धन्यवाद कि उन्होंने पासवान की इच्छा का ध्यान रखा। 2009 में भाजपा और जेडीयू का गठबंधन था, तब पूरे देश में सिर्फ बिहार में ही एनडीए को 40 में से 32 सीटें मिली थी। इस बार उम्मीद है कि 2014 से ही नहीं बल्कि 2009 से भी बेहतर नतीजे आएंगे।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख