ताज़ा खबरें

पटना: जनता दल यूनाईटेड (जेडीयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नजरंदाज करते हुए केंद्र में भाजपा सरकार ने लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पारित कराया। इसके बाद अब राज्यसभा में पार्टी ने इसका विरोध और इसके ख़िलाफ़ वोट करने का फ़ैसला किया है। ये घोषणा रविवार को पटना में पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने की।

त्यागी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर के साथ गुवाहाटी का दौरा करेंगे जहां असम गण परिषद, एएएसयू के साथ विचार विमर्श कर उनके आंदोलन को समर्थन करने के अलावा भविष्य की रननीति तैयार करेंगे। हालांकि केसी त्यागी ने नागरिकता संशोधन बिल के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी पर ये आरोप लगाया कि वह पर्दे के पीछे से भाजपा का समर्थन कर रही है नहीं तो लोकसभा में इस मुद्दे पर वो बहिष्कार नहीं करती। कांग्रेस पार्टी को इस मुद्दे पर अपना स्टैंड साफ़ करना चाहिए। त्यागी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक होगी जिसमें लोकसभा चुनाव से संबंधित सारे फ़ैसले लिए जाएंगे।

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने रविवार को दावा किया कि सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के वास्ते 10 प्रतिशत आरक्षण के कदम से भाजपा नीत राजग सरकार का मत प्रतिशत 10 प्रतिशत तक बढ़ेगा जिससे नरेन्द्र मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने का मार्ग प्रशस्त होगा। पासवान ने कहा कि लोग विपक्ष के प्रस्तावित महागठबंधन को उसके अंतर्निहित अंतर्विरोध और अस्थिरता के कारण खारिज कर देंगे।

'पीएम मोदी के तरकश में हैं कई तीर'

भाजपा के सहयोगी और लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पासवान ने कहा कि ''लोकलुभावन कार्यक्रमों पर दीर्घकालिक विकास नीतियों को मोदी सरकार द्वारा प्राथमिकता दिये जाने से कई बार समाज के एक वर्ग में नाराजगी हो सकती है लेकिन लोग अगले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के ''मजबूत और स्थिर नेतृत्व के लिए वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ गठबंधन ने हाल में राज्य चुनावों में हुई हार से सबक सीखा है और प्रधानमंत्री मोदी के तरकश में कई तीर हैं। भाजपा ने हाल में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवा दी।

पटना: भाजपा नेतृत्व और मोदी सरकार पर ताजा हमला करते हुए असंतुष्ट भाजपा नेता ने रविवार को कहा कि कोलकाता की रैली ''भारत के लोकतंत्र को बर्बाद होने से बचाने के लक्ष्य से आयोजित की गई थी। यहां उन्होंने कई विपक्षी नेताओं के साथ मंच साझा किया था। अभिनेता से नेता बने शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से सांसद हैं। रैली में अपनी मौजूदगी से उन्होंने पार्टी को चिंता में डाल दिया। उन्होंने रैली में मंच से कहा था कि मोदी और अमित शाह के नेतृत्व में 'लोकशाही की जगह 'तानाशाही है। 'लोकशाही अटल-आडवाणी के दौर की विशेषता थी। इसके बाद सिन्हा ने इस रैली को लेकर ट्वीट भी किए।

'अद्भुत रैली थी'

उन्होंने कोलकाता में आयोजित रैली के बारे में कहा, ''परिवर्तन के समर्थन में इस गठबंधन की एकता को समर्थन देने के लिए लाखों लोग आए। यह एक अद्भुत रैली थी और विशाल संख्या में श्रोता यहां पहुंचे थे।''

नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई द्वारा दर्ज आईआरसीटीसी घोटाला मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जमानत दे दी है। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक लाख रुपये निची मुचलके पर जमानत मिली है। लालू यादव फिलहाल चारा घोटाले मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद झारखंड के रांची जेल में हैं।

ईडी की याचिका पर 28 जनवरी को सुनवाई

इससे पहले आईआरसीटीसी घोटाले से जुड़े दो मामलों में दिल्ली की एक अदालत ने शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद की अंतरिम जमानत अवधि 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी। विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने इन मामलों में लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव की अंतरिम जमानत अवधि भी 28 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी है। उस तारीख को अदालत ईडी के मामले में लालू और अन्य की नियमित जमानत याचिका पर अपना आदेश सुनाएगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख