ताज़ा खबरें

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने लोजपा अध्यक्ष के खिलाफ शनिवार को ट्वीट कर करारा हमला बोला है। राबड़ी ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान पर हमला करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि एक समय था जब लालू जी के पैरों में रामविलास पासवान गिड़गिड़ा रहे थे। दरअसल इन दिनों चुनावी भाषण में केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान लगातार बोल रहे हैं कि अपनी करनी के कारण लालू यादव जेल में बंद हैं। जब वे जेल गए तो उस समय देश में कांग्रेस का शासन था। इसी पर राबड़ी देवी ने पलटवार किया है।

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा- 'रामविलास पासवान जी कह रहे हैं कि लालू जी करनी का फल भोग रहे है। ठीक ही बोले हैं। पासवान जइसे राजनीतिक रूप से ख़त्म आदमी को 2010 में लालू जी ने अपने कोटे से राज्यसभा एमपी बना ज़िंदा किया। जो तब दिल्ली में मात्र सरकारी आवास प्राप्त करने के लिए लालू जी के पैरों में गिर गिड़गिड़ा रहे थे।

पटना: पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय ने शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में संज्ञान लिया है। उन्हें 20 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए समन जारी करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने भारतीय दंड संहिता की धारा 500 के तहत संज्ञान लिया है। परिवादी उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को भी समन और तलवाना दाखिल करने का निर्देश दिया है। सीजेएम कोर्ट ने इस मुकदमे को सांसद व विधायक के विशेष कोर्ट में ट्रायल के लिए भेज दिया।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पटना सिविल कोर्ट में सब जज प्रथम को विशेष कोर्ट बनाया गया है। इस कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी गुंजन कुमार हैं। उपमुख्यमंत्री के वकील शंभु प्रसाद ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा 13 अप्रैल 2019 को बेंगलुरु के कोलार में चुनावी सभा में मोदी उपनाम वाले लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस टिप्पणी को लेकर मोदी ने पटना सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में मानहानि का आरोप लगाते हुए मुकदमा दायर किया था।

समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को महागठबंधन की रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर खूब वार किए। बेरोजगारी के ऊपर बोलते हुए राहुल ने कहा कि केंद्र सरकार में लाखों पद खाली पड़े हैं। हमारी सरकार बनते ही उसे भरा जाएगा। इसी दौरान राहुल ने भीड़ में से लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए एक लड़के को मंच पर बुलाया और उससे पूछा कि क्या तुम्हें रोजगार मिला है या नहीं। जब उन्होंने उस लड़के से उसका नाम पूछा तो उसने जवाब में राहुल कहा। यह सुनकर कांग्रेस अध्यक्ष मुस्कुरा दिए और उसे बुलाकर उससे हाथ मिलाया।

रैली में प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए राहुल ने कहा कि पहले नारा था अच्छे दिन आएंगे, अब नारा है- चौकीदार.........। उन्होंने भीड़ से भी इसके नारे लगवाए। कहा कि पीएम मोदी रोजगार और किसानों पर बात नहीं करते। हम किसानों के लिए अलग बजट बनाएंगे। न्याय योजना पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम पीएम मोदी की तरह 15 लाख देने का झूठ नहीं बोलेंगे, बल्कि हम हर गरीब परिवार को हम सालाना 72 हजार रुपये देंगे।

पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। वहीं, तेजस्‍वी यादव की अगुआई में आरजेडी अपने सबसे कद्दावर नेता लालू प्रसाद यादव की कमी को महसूस कर रहा है। वहीं, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पार्टी अध्यक्ष व पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने नहीं दिये जाने पर गुरुवार को वीडियो ट्वीट किया। उन्होंने ट्वीट में कहा है कि 'पिछले दो माह से हमारे परिवार में से किसी को भी मेरे पिता से मिलने नहीं दिया जा रहा है। भाजपाई सरकार गुंडागर्दी पर उतर चुकी है। ईर्ष्या और द्वेष के चलते सारे कानून-कायदों की धज्जियां उड़ायी जा रही है। लालू जी के साथ युद्धबंदियों से भी बदतर अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है।'

मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव से परिजनों को मिलने नहीं दिये जाने को लेकर राबड़ी देवी ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि अस्पताल में उपचाराधीन लालू जी विधि सम्मत हर शनिवार तीन व्यक्तियों से मिल सकते हैं। लेकिन, तानाशाह भाजपाई सरकार ने इस पर भी रोक लगा दी है। मेरे बेटे को भी नहीं मिलने दिया। ये जहरीले लोग लालू जी के साथ साजिश कर उन्हें गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख