ताज़ा खबरें

पताही (मुजफ्फरपुर): कांग्रेस सहित विपक्षी दलों पर राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय को नजरंदाज करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि महामिलावटी विपक्ष के पास राष्ट्रीय सुरक्षा की न तो कोई नीति है और न ही नीयत जबकि राजग सरकार का राष्ट्र रक्षा का मजबूत इरादा है और आतंक तथा हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, हम घुसकर मारेंगे। मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘आतंकवाद जब फलता फूलता है तो कोई भी सुरक्षित नहीं रहता, चाहे वह किसी भी जाति या पंथ का क्यों न हो। कोई सोच सकता था कि आतंकवाद श्रीलंका में 300 लोगों को मार देगा?’’

उन्होंने कहा कि चाहे देश के भीतर हो या सीमा पार हो, आतंक और हिंसा फैलाने वाली फैक्ट्री जहां भी होगी, वह इस चौकीदार के निशाने पर है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ भारत को जहां से भी खतरा होगा, हम घर में घुसकर मारेंगे, यह तय है। देश की सुरक्षा को लेकर राजग की नीति स्पष्ट है।’’ कांग्रेस सहित विपक्ष दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि महामिलावट वालों के पास न नीति है, न ही नीयत। ये राष्ट्रीय सुरक्षा की बात करने से भी कतरा रहे हैं।

गोपालगंज: यह लोकसभा चुनाव देश व संविधान को बचाने व लालू जी को न्याय दिलाने का चुनाव है। ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को विजयीपुर के नौतन खेल मैदान में गोपालगंज से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र राम के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से देश की दशा व दिशा बदलेगी। एक ओर एनडीए व मोदी हैं तो दूसरी ओर महागठबंधन व राहुल गांधी। वे बताने आए हैं कि भाजपा ने कैसे उनके पिता को फंसा कर जेल में कैद कर रखा है। लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। उनके पिता शेर हैं। वे मरते दम तक गरीबों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि उसी केस में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को जमानत मिल गई। उससे बड़ी सजा के आरोपित साध्वी प्रज्ञा को भी जमानत मिल गई। लेकिन लालू जी जेल में बंद हैं। मोदी जी जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव बाहर रहते तो उनकी जमानत नहीं बचती।

पटना: बिहार के सीतामढ़ी में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के जिन्ना वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। शाह ने कहा कि अभी-अभी शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि जिन्ना भी महात्मा गांधी और सरदार पटेल की तरह महापुरुष थे। जिस जिन्ना ने देश को तोड़ने का काम किया उसकी प्रशंसा ये कांग्रेस वाले कर रहे हैं, ये उनका चरित्र बताता है। अमित शाह ने कहा कि वर्षों से पिछड़े वर्ग की मांग थी कि उन्हें संवैधानिक सम्मान मिलना चाहिए। लेकिन कांग्रेस, आरजेडी ने कुछ नहीं किया है। मोदी जी की सरकार ने पिछड़े वर्ग के सम्मान के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का का किया है।

उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार ने बिहार को 1 लाख 93 हजार करोड़ रुपये दिए थे। नरेन्द्र मोदी जी सरकार ने बिहार के विकास के लिए 5 साल में 6 लाख 6 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा की धनराशि दी है।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को यूपी की कन्नौज की रैली में कहा कि वह 'जाति' के नाम पर राजनीति के पक्ष में नहीं हैं। मोदी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, ''मैं कभी जाति के नाम पर राजनीति के पक्ष का नहीं हूं। उन्होंने कहा था कि पिछड़ा वर्ग का होने की वजह से विरोधी लोग उन्हें नीच कहते है और बहनजी और अखिलेश ने भी नीच कहा है। इस पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े है और कागज़ी पिछड़े है। वोट लेने के लिए वो क्या-क्या बोलते है?

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करके कहा है कि मैंने 20 अप्रैल को ही कह दिया था कि अपने आप को नक़ली ओबीसी बताने के बाद नरेंद्र मोदी जी अब अतिपिछड़ा बताएंगे और कल उन्होंने बता भी दिया। अपने आप को दलित भी बता चुके है। कुछ भी कहे लेकिन सच्चाई यह है कि वो जन्मजात अगड़े है और कागज़ी पिछड़े है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख