ताज़ा खबरें

पटना: पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार मीसा भारती गुरुवार को नामांकन किया। नामांकन करने पहुंची मीसा भारती ने अपने हाथ में पिता लालू प्रसाद की तस्वीर ली हुई थी। इस दौरान मीसा के साथ उनकी मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी मौजूद थे। मीसा ने पटना समाहरणालय स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में पर्चा दाखिल किया। मीसा अपने पिता लालू प्रसाद की फोटो लेकर पहुंची थीं। इस फोटो को देखकर कार्यकर्ताओं में जहां एक तरफ दुख था, वहीं दूसरी तरफ लालू प्रसाद के नहीं होने का एक मैसेज कार्यकर्ताओं को दिया गया। पूरी एकजुटता के साथ मैदान में कार्यकर्ताओं को उतरने की अपील की गई। ताकि इनके नेता के साथ जो अन्याय हो रहा इसका बदला एकजुटता दिखाकर चुनाव जीतकर लिया जा सके।

राजद की उम्मीदवार मीसा अपनी मां और भाई के साथ दोपहर करीब सावा बारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंची। साथ में अधिवक्ता राजनीति प्रसाद भी थे। पीले रंग के शूट पहनी मीसा के पीछे सैकड़ों कार्यकर्ता भी थे।

गांधी मैदान के पास गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई थीं। लगभग आधा घंटे तक उन्होंने नामांकन की प्रक्रिया पूरी की। नामांकन के बाद मीडिया के साथ बात की। फिर उनका काफिला शिवाला दानापुर के लिए निकला। काफिले में उनके परिजन सहित हजारों कार्यकर्ता भी थे। भीड़ की वजह से दोपहर बाद बेली रोड जाम हो गया। पुलिस को जाम हटाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार्यकर्ता लालू-राबड़ी जिंदाबाद तेज-तेजास्वी जिंदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे। कार्यकर्ता हाथों में बैनर और माथे पर हरे रंग की पट्टी बांधे हुए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख