ताज़ा खबरें

पटना: बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट से विजयी हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कीचड़ उछालने वालों का लोकसभा चुनावों में पूरी तरह सफाया हो गया। संभवत: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की तरफ इशारा करते हुए प्रसाद ने कहा कि एक पार्टी का तो लोकसभा चुनावों में ऐसा सफाया हुआ कि वह राज्य में अपना खाता तक नहीं खोल पाई।

प्रसाद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री के खिलाफ कीचड़ उछालने वालों का पूरा सफाया हो गया और कीचड़ में कमल (भाजपा का चुनाव चिह्न) खिल गया।’’ बिहार में सिर्फ किशनगंज सीट पर जीत हासिल करने वाली कांग्रेस के महागठबंधन सहयोगी राजद, हम (से), वीआईपी और रालोसपा का राज्य में खाता तक नहीं खुला। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की अगुवाई वाले राजद ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन वह एक भी सीट नहीं जीत सकी। प्रसाद की जीत पर भाजपा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनका अभिनंदन किया।

पटना: बिहार में आई ‘‘मोदी सुनामी’’ के लहर में भाजपा ने लोकसभा चुनाव में शत-प्रतिशत जीत हासिल की और उसके सहयोगी दलों जदयू और लोजपा ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसके दम पर राजग ने राज्य की 40 में से 39 सीटें जीत ली जबकि एक सीट विपक्षी कांग्रेस के खाते में गयी है । भाजपा ने राज्य की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए थे और उसके सभी उम्मीदवारों ने जीत का परचम लहराया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जदयू ने भी 17 सीटों पर उम्मीदवार मैदान में उतारे थे और उसके केवल एक उम्मीदवार को छोड़कर शेष 16 उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। पार्टी को केवल मुस्लिम बहुल किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने हराया। इसके अलावा राम विलास पासवान की पार्टी लोजपा ने छह सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे और सभी छह उम्मीदवार जीत हासिल करने में कामयाब रहे। इससे पहले 2014 में भी लोजपा ने छह सीटें जीती थीं लेकिन उस समय उसने सात उम्मीदवार खड़े किए थे। जदयू के लिए राजग में वापसी सही फैसला रहा। उसने पांच साल पहले केवल दो सीटें जीतीं थी लेकिन इस बार उसने 16 सीटों पर जीत हासिल की।

पटना: बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कहा कि जब विपक्ष हारने लगता है तो कई प्रकार की मनगढ़ंत बातें करता है और ईवीएम पर भी सवाल उठाने लगता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी की कहीं कोई गुंजाइश नहीं है। ईवीएम एक तकनीक है, जिससे चुनाव में पारदर्शिता आई है। हमलोगों को शुरू से उम्मीद है कि केंद्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की ही सरकार बनेगी।

370 धारा हटाने की बात नहीं होनी चाहिए

नीतीश ने कहा कि 370 धारा हटाने और कॉमन सिविल कोड को थोपने की बात भी नहीं होनी चाहिए। अयोध्या मसले का समाधान आपसी सहमति या कोर्ट के आदेश से ही होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि 1996 में जब पहली बार हमलोगों की पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ, उस समय से ही इन मसलों पर हमारा पक्ष साफ है। भाजपा का अपना जो पक्ष है, वह एक दल के रूप में है।

नई दिल्ली: बिहार में महागठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज कहा कि देश में पहले बूथ लूट की घटनाएं हुआ करती थी लेकिन अब एग्जिट पोल के जरिये चुनाव परिणाम को लूटने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुशवाहा ने महागठबंधन के सभी घटक दल के नेताओं की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पहले तो बूथ लूट की घटना होती थी लेकिन यह आश्चर्य है कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव परिणाम को ही लूटने का प्रयास किया जा रहा है। विभिन्न एग्जिट पोल में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के पक्ष में परिणाम को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है, जो सच्चाई से परे है। यह विपक्षी दलों का मनोबल तोड़ने का सुनियोजित प्रयास है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख