गोपालगंज: यह लोकसभा चुनाव देश व संविधान को बचाने व लालू जी को न्याय दिलाने का चुनाव है। ये बातें पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधानसभा में विरोधी दल के नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को विजयीपुर के नौतन खेल मैदान में गोपालगंज से महागठबंधन के राजद प्रत्याशी सुरेन्द्र राम के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से देश की दशा व दिशा बदलेगी। एक ओर एनडीए व मोदी हैं तो दूसरी ओर महागठबंधन व राहुल गांधी। वे बताने आए हैं कि भाजपा ने कैसे उनके पिता को फंसा कर जेल में कैद कर रखा है। लेकिन वे डरने वाले नहीं हैं। उनके पिता शेर हैं। वे मरते दम तक गरीबों को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि उसी केस में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र को जमानत मिल गई। उससे बड़ी सजा के आरोपित साध्वी प्रज्ञा को भी जमानत मिल गई। लेकिन लालू जी जेल में बंद हैं। मोदी जी जानते हैं कि लालू प्रसाद यादव बाहर रहते तो उनकी जमानत नहीं बचती।
उन्होंने सवाल किया कि आखिर क्या हुआ जो उनके पिता से उन्हें दस -पंद्रह मिनट के लिए नहीं मिलने दिया गया। डेढ़ महीने से एक बेटे को अपने बाप से नहीं मिलने दिया जा रहा है। श्री यादव ने कहा कि तीन चरण के चुनाव हो चुके हैं,पलटू चाचा व मोदी के बोरिया बिस्तर बंध चुके हैं।
जनताबाजार में महाराजगंज के राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह व सारण के राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय के पक्ष में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि इस बार का लोकसभा चुनाव अब तक के सभी चुनावों से महत्वपूर्ण है। यह चुनाव सिर्फ प्रत्याशियों की हार-जीत का चुनाव नहीं है बल्कि संविधान बचाने का चुनाव है। मोदी सरकार बड़ी ही चालाकी से संविधान में गरीबों के हक में बनायी गयी धाराओं को खत्म करने पर तूली हुई है। केन्द्र व राज्य की सरकारें केवल नफरत की राजनीति कर रही है।
मढ़ौरा में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि केंद्र की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। राज्य सरकार अपराधियों से साठगांठ कर चुकी है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार को पलटू चाचा कहते हुए शराब बंदी और बालू बंदी पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि सारण हमारी सीट है और सारण को हर तरह से संवारने का काम लालू जी ने किया है। दरौंदा प्रखंड के लालबहादुर शास्त्री हाई स्कूल बगौरा के खेल मैदान में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए कहा कि पलटू चाचा ने शराब माफियाओं से मिलकर अपनी जेब भरने के लिए नशाबंदी लागू की। महुआ बिनने वाले गरीब शराबबंदी के नाम पर जेल भेजे जा रहें हैं, जबकि ड्राइंग रूम में बैठकर शराब पीने वाले सरकार चला रहे हैं। केवल कागज पर शराबबंदी लागू है।
महुआ के गांधी मैदान में रविवार की शाम महागठबंधन के उम्मीदवार शिवचंद्र राम के पक्ष में आयोजित सभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि पलटू चाचा को मिट्टी में मिलाने का काम हम करेंगे। यह चुनाव सामंतवादियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। बीजेपी का मतलब बड़का झूठा पार्टी है और उसे सबक सिखाएंगे। यह चुनाव आरक्षण और संविधान बचाने का है। तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना कहा कि पलटू चाचा की हालत बीजेपी के समक्ष पतली हो गयी है और उनके चेहरे को देख तरस आती है। श्री यादव ने कहा कि पलटू चाचा कहा करते थे कि मिट्टी में मिल जाउंगा पर भाजपा से हाथ नहीं मिलाउंगा। पर सृजन घोटाला का पाप धुलवाने के लिए वे बीजेपी के साथ हैं।