ताज़ा खबरें

मुजफ्फरपुर/मधुबनी/दरभंगा: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और अपना रोड मैप साझा किया।

सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे: तेजस्वी

सकरा प्रंखड के मझौलिया परती, सतपुरा बुजुर्ग मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि शारीरिक दर्द से ज्यादा मुझे युवाओं की बेरोजगारी का दर्द है। मेरी राहुल गांधी के साथ सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करूंगा।

तेजस्वी यादव ने जनसभा में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री के नामांकन में वाराणसी नहीं गए, क्योंकि दिमाग वहां और दिल हमारे साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि जुमलेबाज सरकार से बचकर बड़े भाई सांसद अजय निषाद को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं। सीएम हाउस में डॉक्टरों की टीम लगातार उनका देखरेख कर रही है। स्वास्थ्य को देखते हुए मुख्यमंत्री के कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई है। इसमें स्पष्ट लिखा गया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हो गए हैं। इसलिए आज उनके सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है आज सीएम नीतीश पीएम नरेंद्र मोदी के नॉमिनेशन में वाराणसी जाने वाले थे। लेकिन, अस्वस्थ होने के कारण अब वह पीएम के कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। इतना ही नहीं आज शाम में सीएम नीतीश कुमार भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अंतिम संस्कार में भी शामिल होने वाले थे, लेकिन अब वहां भी नहीं जा पाएंगे।

सुशील मोदी का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा: सीएम

इधर, सीएम नीतीश कुमार के अस्वस्थ होने की खबर आने से पहले मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से एक चिट्ठी जारी की गई थी। इसमें लिखा गया था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी के निधन पर मर्माहत हैं।

पटना: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का निधन हो गया। वे कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उन्होंने 72 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने पिछले महीने ही राजनीति से संन्यास लिया था। लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने यह एलान किया था। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा था कि पिछले छह माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं। अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है। लोकसभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा। प्रधानमंत्री को सब कुछ बता दिया है। देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित।

1990 में विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक बने

सुशील मोदी, नीतीश कुमार और लालू प्रसाद जेपी आंदोलन के बाद उभरे। यह तीनों नेता जेपी आंदोलन की उपज माने जाते हैं। सुशील मोदी शुरुआत से ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़े रहे। 1971 में सुशील मोदी ने छात्र राजनीति की शुरुआत की।

पटना: दो किलोमीटर लंबा पीएम मोदी का रोड शो पटना के उद्योग भवन के पास खत्म हो गया। करीब सवा घंटा चले इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर श्रीराम और भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले पीएम मोदी का काफिला जैसे ही ठाकुरबाड़ी की ओर से आगे बढ़ा वैसे विजय भव: मोदी लिखा एक पोस्टर लेकर महिला समर्थक पर पीएम मोदी की नजर पड़ी। पीएम रथ पर से ही उनसे पोस्टर लेना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह पोस्टर नहीं ले पाएं।

कारगिल चौक से राजभवन रवाना हुए पीएम मोदी

रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी कारगिल चौक पहुंचे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। पीएम ने शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजभवन के रवाना हो गए। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह तख्त श्री हर मंदिर साहिब जाएंगे। यहां मत्था टेकने के बाद वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख