ताज़ा खबरें
हेमंत सोरेन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 को लेंगे शपथ
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं

मुजफ्फरपुर/मधुबनी/दरभंगा: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और मधुबनी में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा और अपना रोड मैप साझा किया।

सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को नौकरी देंगे: तेजस्वी

सकरा प्रंखड के मझौलिया परती, सतपुरा बुजुर्ग मैदान में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र के महागठबंधन प्रत्याशी अजय निषाद के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि शारीरिक दर्द से ज्यादा मुझे युवाओं की बेरोजगारी का दर्द है। मेरी राहुल गांधी के साथ सरकार बनी तो पूरे देश में एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का काम करूंगा।

तेजस्वी यादव ने जनसभा में नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री के नामांकन में वाराणसी नहीं गए, क्योंकि दिमाग वहां और दिल हमारे साथ है। उन्होंने यह भी कहा कि जुमलेबाज सरकार से बचकर बड़े भाई सांसद अजय निषाद को वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएं।

'बीजेपी हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाती है': तेजस्वी

दरभंगा के कमतौल में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि हम देश को जोड़ने की बात करते हैं। भाजपा हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलाने की बात कर रही है। विकास की बात दूर, प्रधानमंत्री बेकार की बातों से लोगों को भटकाने का काम करते हैं। हमने नवरात्र से पहले मछली खाई, वे नवरात्र का हवाला देकर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।

'हमारी सरकार बनी तो 10 किलो फ्री राशन देंगे'

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार पांच किलो राशन देती है। हमारी सरकार बनी तो 10 किलो फ्री राशन देंगे। यहां उन्होंने मधुबनी लोकसभा के राजद प्रत्याशी अली अशरफ फातमी के पक्ष में वोट करने की अपील की।

तेजस्वी यादव ने कहा कि एक तरफ हम और हमारे सहयोगी वीआइपी के मुखिया मुकेश सहनी सिर्फ एक हेलीकाप्टर से पूरे बिहार में कैंपेन कर रहे हैं। वहीं हमें मात देने के लिए पीएम मोदी, सीएम नीतीश चाचा समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता 20 हेलीकाप्टर की मदद से पीछा करने में लगे हुए हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख